IPL 2025 मेगा ऑक्शन में ये खिलाड़ी होंगे CSK के निशाने पर
IPL 2025 Mega Auction, CSK Target Predictions: पांच बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स का पिछला सीजन काफी शानदार रहा है। चेन्नई की टीम रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में उतरी थी। टीम ने पूरे सीजन अच्छा प्रदर्शन भी किया, लेकिन टीम नेट रनरेट के आधार पर नॉकआउट से बाहर रही थी। चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी मेगा ऑक्शन में इन खिलाड़ियों को टारगेट कर सकती है। इसमें रिलीज खिलाड़ियों के साथ नए खिलाड़ी भी शामिल हैं।
जीत-हार का हिसाब रहा था बराबर
चेन्नई सुपर किंग्स का पिछले सीजन काफी शानदार रहा था। टीम को लीग के 14 मुकाबलों में से 7 मुकाबले में जीत और 7 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था।
पाचवें नंबर पर रही थी टीम
रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पॉइंट टेबल में टॉप-4 से बाहर रही थी। टीम 14 अंक के साथ टेबल में पांचवें नंबर पर रही थी।
चेन्नई के निशाने पर मार्की खिलाड़ी
आईपीएल के मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स की नजर पांच से छह मार्की खिलाड़ियों पर रह सकती है। इस लिस्ट में कगिसो रबाडा, मिशेल स्टार्क, ऋषभ पंत, केएल राहुल और मोहम्मद शमी का नाम है।
इन बल्लेबाजों पर रहेगी नजर
चेन्नई सुपर किंग्स मेगा ऑक्शन में विकेटकीपर-बल्लेबाज इशान किशन, जितेश शर्मा, क्विंटन डी कॉक, फिल साल्ट, रहमानुल्लाह गुरबाज, जॉनी बेयरस्टो के अलावा ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल, लियाम लिविंगस्टोन, ग्लेन फिलिप्स, मोहम्मद नबी पर बोली लगा सकती है।
इन गेंदबाजों पर लगा सकती है बोली
मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स कई गेंदबाजों पर बोली लगा सकती है। इस लिस्ट में स्पिनर आर अश्विन, तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट, जोश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार, टी नाराजन, मुकेश कुमार, अवेश खान, उमरान और प्रसिद्ध कृष्णा का नाम हो सकता है। इसके अलावा डेरिल मिशेल, रचिन रवींद्र, डेवोन कॉनवे, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षाना, मिशेल सेंटनर को जोड़ने की कोशिश की जाएगी।
भारत में हिम तेंदुए देखने के लिए 8 सबसे बेस्ट जगह
Nov 18, 2024
बिना कोचिंग पहले प्रयास में बनीं IAS अधिकारी, इंटरव्यू की तैयारी के लिए पढ़ीं ये किताबें
यहां बन रहा MP का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे, जुड़ेंगे 3 राज्य, बदलेगी इन 12 जिलों की तकदीर
ट्रेन के नंबर में छुपा होता है ये सीक्रेट, यात्रा से पहले जान लें मतलब
कैसे स्टार्ट होता है ट्रेन का इंजन, क्या पड़ती है चाबी की जरूरत
शुभमन गिल या रोहित शर्मा नहीं, गांगुली ने इस खिलाड़ी को बताया कोहली के बाद बेस्ट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited