संन्यास का तो पता नहीं लेकिन IPL 2025 में धोनी इस नई रणनीति से चौंकाएंगे
MS Dhoni In IPL 2025: आईपीएल 2025 की संयुक्त रूप से सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स इस बार बेहद कमजोर नजर आ रही है। टीम ने आईपीएल के लिए आयोजित हुई खिलाड़ियों की नीलामी से पहले अपने कई शानदार खिलाड़ियों को रिलीज करके सबको चौंका दिया था। उसके बाद उम्मीद थी कि ये फ्रेंचाइजी नीलामी में कुछ बड़े खिलाड़ियों को खरीदेगी लेकिन ऐसा होता भी नजर नहीं आया। अब उनकी टीम में चुनिंदा खिलाड़ी ही बाकी हैं जो मैच विनर कहलाए जा सकते हैं। ऐसी स्थिति में सभी के मन में सवाल है कि महेंद्र सिंह धोनी के लिए टीम क्या रणनीति निर्धारित करने वाली है जो पहले ही अपनी फिटनेस से जूझ रहे हैं। ताजा खबरों की मानें तो माही इस बार एक नए रूप, नई रणनीति के साथ आईपीएल में नजर आ सकते हैं। क्या है ये रणनीति, यहां आपको बताते हैं।
आईपीएल 2025 में धोनी
इंडियन प्रीमियर लीग इतिहास के सबसे लोकप्रिय खिलाड़ी व चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर आईपीएल खेलने जा रहे हैं, संभावित रूप से ये उनका अंतिम सीजन भी हो सकता है। खबरों के मुताबिक इस बार उनको लेकर एक नई रणनीति तैयार की गई है। आइए जानते हैं इसके बारे में सब कुछ।
इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स
चेन्नई सुपर किंग्स ने 2023 में जब आईपीएल खिताब जीता था तब उनकी टीम कुछ मैच विनर खिलाड़ियों के दम पर चैंपियन बनने में सफल रही थी, लेकिन इस सीजन में उनमें से कई खिलाड़ी टीम में नजर नहीं आने वाले हैं।
नहीं दिखेंगे CSK में ये खिलाड़ी
बांग्लादेश के शानदार तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान, टीम के लिए खूब विकेट निकालने वाले तुषार देशपांडे, न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर डेरेल मिशेल, श्रीलंका के जादुई स्पिनर महीष थीक्षणा और भारतीय पेसर दीपक चाहर ये कुछ ऐसे नाम हैं जिनको चेन्नई ने खुद से अलग करके शायद अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मार ली है।
धोनी को 4 करोड़ में रिटेन किया
चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 नीलामी से पहले जिन खिलाड़ियों को रिटेन किया उसमें धोनी भी शामिल थे। लेकिन नियमों के मुताबिक वो अनकैप्ड कैटेगरी में आ चुके हैं क्योंकि 5 साल से उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है। इसलिए उनको 4 करोड़ की रकम में रिटेन किया गया।
इसके पीछे है बड़ी वजह
धोनी को अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में छोटी सी रकम के साथ रिटेन करने के पीछे दो बड़ी वजह हैं। एक तो उनकी फिटनेस, उनके घुटने का दर्द अब भी समय-समय पर परेशान करता है और दूसरी वजह है कि टीम को उनका मार्गदर्शन मिलता रहे।
अब धोनी के लिए दो नई रणनीति
कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक चेन्नई सुपर किंग्स इस बार धोनी को नियमित रूप से मैदान पर नहीं उतारेंगे। कुछ मैचों में उनकी जगह कोई और विकेटकीपिंग करता नजर आ सकता है ताकि उनके घुटने पर ज्यादा जोर ना पड़े। इससे वो तरोताजा रहेंगे और फिर आएगा रणनीति का दूसरा हिस्सा।
ये होगा रणनीति का दूसरा पार्ट
धोनी पर वर्कलोड कम करने के बाद उनको इस बार चेन्नई सुपर किंग्स अधिकतर मैचों में इंपैक्ट प्लेयर के रूप में बल्लेबाजी कराने की तैयारी में है। यानी वो जरूरत के हिसाब से किसी भी पोजीशन पर बल्लेबाजी करने के लिए उतारे जा सकते हैं चाहे उस मैच में उन्होंने विकेटकीपिंग ना की हो। इससे उनकी बल्लेबाजी में और आक्रमकता देखने को मिल सकती है।और पढ़ें
सिर्फ मोटी औरतें पसंद करता था ये सनकी सुल्तान, हरम में थीं डेढ-डेढ़ सौ किलो की दासियां
आकाश चोपड़ा ने चुनी चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय स्क्वॉड, इस धाकड़ बल्लेबाज का नाम नहीं
Champions Trophy 2025 के लिए गावस्कर और पठान के अनुसार ऐसी होगी टीम इंडिया
रोज सोने से पहले पी लें ये चमत्कारी ड्रिंक, दिन भर की थकान के बाद लेटते ही आएगी गहरी नींद
Mahakumbh 2025: आलिया-करीना से भी दस कदम आगे है महाकुंभ की सबसे सुंदर साध्वी, हर्षा रिछारिया की खूबसूरती देख होंगे कायल, पुरानी फोटोज देख फटी रह जाएंगी आंखें
Lucknow: नकली चायपत्ती बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, यूपी STF और FSDA की टीम ने की छापेमारी
Kapil Dev vs Yograj Singh: 'वो है कौन ..' योगराज सिंह के 'जान से मारने' वाले बयान पर कपिल देव के रिएक्शन ने मचाई खलबली
Game Changer box office Day 4: राम चरण स्टारर के कलेक्शन में आई 50% की गिरावट, 4 दिनों में नहीं बन पाई 100 करोड़ी
हूती विद्रोहियों ने इजराइल पर किया मिसाइल अटैक, गाजा में धमाका, मारे गए 5 इजराइली सैनिक, 8 घायल
Fateh Box Office Collection Day 4: चिल्लर में कमाई कर रही है सोनू सूद की मूवी, सोमवार को तो हुआ बुरा हाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited