धोनी के चहेते और CSK के महान खिलाड़ी का अचानक करियर खत्म

​Dwayne Bravo injury: इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास के तीसरे सबसे सफल गेंदबाज और महेंद्र सिंह धोनी के अच्छे दोस्त कैरैबियाई खिलाड़ी ड्वेन ब्रॉवो के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल ब्रॉवो के टी20 करियर का दुखद अंत हो गया है। उन्होंने केरैबियाई प्रीमियर लीग में अपना आखिरी मैच खेला जिसे वे पूरा खेल भी नहीं पाए। ब्रॉवो अपने साथ कई बड़े रिकॉर्ड और यादें लेकर जा रहे हैं। आइए जानते हैं उनके करियर की कुछ खास बातें।


01 / 05
Share

आखिरी टी20 टूर्नामेंट खेल रहे थे ब्रॉवो

ड्वेन ब्रॉवो ने कैरेबियाई प्रीमियर लीग 2024 की शुरुआत से पहले ही ये ऐलान कर दिया था कि ये उनके क्रिकेट करियर का आखिरी टूर्नामेंट होने वाला है। वे 41 साल के होने वाले हैं और इस टूर्नामेंट के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी भी हैं।​

02 / 05
Share

अचानक होना पड़ रिटायर

​ड्वेन ब्रॉवो पूरा टूर्नामेंट खेलना चाहते थे लेकिन सेंट लुसिया के खिलाफ ग्रूप स्टेज के मैच में फील्डिंग करने के दौरान वे चोटिल हो गए और मैदान छोड़कर चले गए। वे दूसरी इनिंग में 11वें नंबर पर आए लेकिन दर्द में दिख रहे थे। बाद में पता चला कि उन्हें ग्रोईन में चोट लग गई है और इसी के चलते उनके करियर का दुखद अंत हो गया है।​

03 / 05
Share

2022 के बाद आईपीएल को कहा अलविदा

ड्वेन ब्रॉवो ने आईपीएल 2023 से पहले इंडियन प्रीमियर लीग से संन्यास ले लिया था। वे इस टूर्नामेंट में अपनी डेथ ओवर की गेंदबाजी के लिए जाने जाते थे। ब्रॉवो ने आईपीएल में 161 मैचों में 183 विकेट लिए थे। वे आईपीएल के तीसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं।​

04 / 05
Share

धोनी के साथ मिलकर टीम को जिताए 4 खिताब

​ड्वेन ब्रॉवो महेंद्र सिंह धोनी के अच्छे दोस्त हैं और इन दोनों की जोड़ी ने मिलकर चेन्नई सुपर किंग्स को 4 आईपीएल खिताब जिताए हैं।​

05 / 05
Share

सीएसके के गेंदबाजी कोच

​ड्वेन ब्रॉवो भले ही आईपीएल से रिटायर हो गए हो लेकिन अभी भी चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़े हुए हैं। वे टीम के गेंदबाजी कोच हैं और उनकी कोचिंग में टीम ने आईपीएल 2023 में खिताब भी जीता था। हालांकि चोट अगर गहरी होती है तो उनके कोचिंग करियर पर भी चिंताएं बढ़ सकती है।​