IPL 2025 में मुशीर खान को खरीद सकती हैं ये 3 टीमें
Musheer Khan in IPL 2025: भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज से पहले खेले जा रहे डोमेस्टिक टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी पर देश भर की निगाहें टिकी हुई है। कई युवा और स्टार प्लेयर्स द्वारा खेले जा रहे इस टूर्नामेंट पर आईपीएल की टीमें भी निगाहें टिकी हुई है। दलीप ट्रॉफी में सरफराज खान के भाई मुशीर खान ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को मुरीद बना लिया है। ऐसे में उन पर कई टीमें आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में दांव खेल सकती हैं।
कौन हैं मुशीर खान?
दलीप ट्रॉफी में शतक जड़ने वाले मुशीर खान भारत के लिए टेस्ट में डेब्यू कर चुके सरफराज खान के छोटे भाई हैं। वे केवल 19 साल के हैं और भारत के लिए अंडर -19 वर्ल्ड कप में 370 रन और 7 विकेट भी ले चुके हैं। मुशीर की बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी भी शानदार है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में इस समय उनके नाम 3 शतक हो गए हैं।
दलीप ट्रॉफी में टीम की बचाई लाज
मुशीर खान ने दलीप ट्रॉफी में अपनी टीम के लिए 181 रनों की शानदार पारी खेली है। एक समय टीम 92 पर 7 हो गई थी लेकिन उसके बाद वे नवदीप सैनी के साथ मिलकर टीम को बड़े स्कोर तक ले गए। उनकी पारी की कई दिग्गजों ने सराहना की है और उनके टीम इंडिया में भी आने के रास्ते खुले नजर आ रहे हैं। आईपीएल में भी उन्हें टीमें खरीद सकती है।
मुंबई इंडियंस
आईपीएल की पांच बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस मुशीर खान पर दांव खेल सकती है। मुशीर खान अंडर-19 में महाराष्ट्र के लिए ही खेलते हैं ऐसे में टीम अपने लोकल ब्वॉय को अपने साथ जरूर जोड़ना चाहेगी।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
आईपीएल की सबसे प्रसिद्ध टीमों में से एक आरसीबी हमेशा युवा खिलाड़ियों को मौका देती है। टीम को एक मजबूत भारतीय बल्लेबाज की जरूरत है। साथ ही टीम के पास स्पिनर की भी कमी है जो की मुशीर पूरी कर सकते हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का अगले आईपीएल में खेलना मुश्किल है। अगर धोनी जाते हैं तो सीएसके में कई जगह खाली होगी। सीएसके में रहाणे को ड्रॉप किया जा सकता है ऐसे में उन्हें एक मजबूत मिडल ऑर्डर बल्लेबाज की जरूरत होगी।
चंदा मामा नहीं हैं दूर! पर सफर में कितना लगेगा समय; जानें
GHKKPM 7 Maha Twist: कियान की करतूतों पर कोर्ट सुनाएगा फैसला, आशका की अक्ल ठिकाने लगाएगी सवि
दिलजीत दोसांझ की बात मानो, घूम आओ भारत में छिपा स्वर्ग, नहीं गए तो होगा पछतावा
RCB का बेहतरीन नया बैटिंग ऑर्डर, इन 7 बल्लेबाजों को देखकर सबके पसीने छूटेंगे
Selena Gomez-Benny Blanco Engagement: एक्ट्रेस ने पहनी बॉयफ्रेंड के नाम की अंगूठी, एक झटके में तोड़ा करोड़ों लड़कों का दिल!
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited