IPL 2025 की पांच सबसे बूढ़ी टीमें, टॉप 3 से CSK गायब
IPL 2025 Oldest Teams: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का मेगा ऑक्शन समाप्त हो गया है। इस नीलामी में सभी टीमों ने करोड़ों रुपए खर्च किए हैं। टीमों ने अपने स्क्वॉड में जहां युवा खिलाड़ियों को जगह दी है वहीं कुछ उम्रदराज और अनुभवी खिलाड़ियों को भी शामिल कर संयोजन बनाया है। ऐसे में कुछ टीमों के पास उम्रदराज खिलाड़ी ज्यादा हैं जिसके चलते उनके स्क्वॉड की एवरेज उम्र ज्यादा है। आइए जानते हैं कि आईपीएल 2025 की सबसे बूढ़ी टीमें कौन सी है।
कोलकाता नाइट राइडर्स
आईपीएल 2024 की चैंपियन टीम केकेआर उम्र के लिहाज से सबसे बुढ़ी टीम है। आईपीएल 2025 के स्क्वॉड में कोलकाता नाइट राइडर्स की एवरेज उम्र 28.95 है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
आईपीएल की सबसे प्रसिद्ध टीमों में से एक आरसीबी इस सीजन की सबसे बूढ़ी टीमों की लिस्ट में दूसरे नंबर है। टीम के पास कई उम्रदराज खिलाड़ी हैं और टीम के एवरेज उम्र 28.13 है।
सनराइजर्स हैदराबाद
पिछले साल की रनर अप रही सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने इस साल ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं लेकिन फिर भी वे सबसे बूढ़ी टीमों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। उनकी एवरेज एज 28.10 है।
चैन्नई सुपर किंग्स
सालों से सबसे बूढ़ी टीम होने का टाइटल अपने साथ रख रही चेन्नई सुपर किंग्स इस साल टॉप 3 से भी बाहर हो गई है। सीएसके की एवरेज उम्र 27.88 है।
मुंबई इंडियंस
पांच बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस की टीम में कई अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का मिश्रण है। मुंबई की टीम की एवरेज उम्र 27.69 है।
IQ Test: दिमाग के बंद ताले खोलें और ढूंढ़ निकालें 818, सॉल्व करने में खराब हो जाएगी हालत
देखने में टमाटर का भाई, स्वाद में अमृत तो फायदों में अमरता का वरदान देने समान है ये फल, कई बीमरियों पर करता है एक साथ हमला
Natural Hair Dye at Home: केमिकल वाले हेयर डाई को करें अलविदा, घर पर बनाएं हर्बल हेयर डाई, सफेद बाल हो जाएंगे छूमंतर
ChatGPT ने चुनी सनराइजर्स हैदराबाद की बेस्ट प्लेइंग-11, विदेशी खिलाड़ी को मिली कप्तानी
IPL 2025 ऑक्शन में संजू की टोली के पांच महंगे खिलाड़ी, CSK के गेंदबाज के लिए खोल दिया था खजाना
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited