हैरी ब्रूक IPL 2025 मेगा ऑक्शन में इन टीमों के निशाने पर, हो सकती है पैसों की बरसात

IPL 2025 mega auction, Three Teams Can Buy Harry Brook: पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर टीम को विशाल स्कोर के करीब पहुंचाया। उनकी यह पारी आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले आई है। इस पारी के बाद उनको तीन टीमों अपने साथ जोड़ सकती है। इसमें पांच बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स, एक बार की चैम्पियन गुतराज टाइटंस और पंजाब किंग्स टीम शामिल है। मेगा ऑक्शन में उनको खरीदने के लिए फ्रेंचाइजी उनपर पैसों की बरसात कर सकती है।

01 / 05
Share

मार्च-अप्रैल में हो सकता है आगाज

इंडियन प्रीमियर लीग के नए सीजन का आगाज अगले साल होगा। हर साल की तरह इस बार भी आईपीएल का आगाज मार्च-अप्रैल में हो सकता है।

02 / 05
Share

पिछला सीजन नहीं खेले थे ब्रूक

आईपीएल के पिछले सीजन में हैरी ब्रूक दिल्ली कैपिटल्स में थे। लेकिन वे निजी कारण के चलते अपना नाम वापस ले लिया था। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि वे इस बार आईपीएल में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

03 / 05
Share

चेन्नई सुपर किंग्स

मेगा ऑक्शन को ध्यान में रखते हुए पांच बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स ने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट तैयार रह रहे होंगे। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि फ्रेंचाइजी हैरी ब्रूक को अपने साथ जोड़ सकती है।

04 / 05
Share

पंजाब किंग्स

पंजाब किंग्स की नजर मेगा ऑक्शन में कई खिलाड़ियों पर रहने वाली है। बल्लेबाजी को मजबूत करने के लिए फ्रेंचाइजी हैरी ब्रूक को अपने साथ जोड़ सकती है। टीम का पिछला सीजन बेहद खराब रहा था।

05 / 05
Share

गुजरात टाइंटस

एक बार की चैम्पियन गुजरात टाइटंस का पिछला सीजन काफी खराब रहा था। अपनी गलती को सुधारते हुए टीम नए सीजन में उतरेगी। इस बीच, बल्लेबाजी को और मजबूत करने के लिए फ्रेंचाइजी हैरी ब्रूक को खरीद सकती है।