CSK के खिलाफ कोहली बनाएंगे 'विराट' रिकॉर्ड, बस इतने रन हैं दूर

CSK vs RCB: आईपीएल के 8वें मुकाबले में दो बड़ी टीमें सीएसके और आरसीबी भिड़ने वाली है। पिछली बार जब ये दोनों टीमें आपस में भिड़ी थी तो प्लेऑफ की सीट दांव पर थी और आखिरी ओवर तक चले रोमांचक मुकाबले में आरसीबी ने बाजी मारी थी और सीएसके को बाहर का रास्ता दिखाया था। इस बार जब दोनों खेलेंगी तो विराट की नजर एक बड़े रिकॉर्ड पर होगी।

CSK के खिलाफ विराट के निशाने पर ये रिकॉर्ड
01 / 06

CSK के खिलाफ विराट के निशाने पर ये रिकॉर्ड

चेपॉक में होने वाले इस बड़े मुकाबले में विराट कोहली की नजर एक बड़े रिकॉर्ड पर है। इससे पहले जब दोनों टीमें भिड़ी थी तो सीएसके को हार का सामना करना पड़ा था, जबकि आरसीबी चेपॉक में आखिरी बार साल 2008 में जीता था।

5 रन दूर हैं विराट
02 / 06

5 रन दूर हैं विराट

सीएसके के खिलाफ विराट कोहली की नजर एक बड़े रिकॉर्ड पर है। इस रिकॉर्ड से वह महज 5 रन दूर खड़े हैं। अर्धशतकीय पारी के साथ आईपीएल 2025 का आगाज करने वाले किंग कोहली के लिए यह मुश्किल काम नहीं है।

CSK के खिलाफ सबसे ज्यादा रन
03 / 06

CSK के खिलाफ सबसे ज्यादा रन

सीएसके के खिलाफ आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में फिलहाल शिखर धवन 1,057 रन बनाकर टॉप पर हैं। 5 रन बनाते ही किंग कोहली गब्बर से आगे निकल जाएंगे और वह इस टीम के खिलाफ सबसे सफल बल्लेबाज बन जाएंगे।

CSK के खिलाफ विराट का प्रदर्शन
04 / 06

CSK के खिलाफ विराट का प्रदर्शन

सीएसके के खिलाफ फिलहाल विराट कोहली के नाम 1,053 रन है। उन्होंने ये रन 32 पारी में 37.60 की औसत से बनाए हैं, जिसमें 9 फिफ्टी शामिल है।

फॉर्म में हैं विराट
05 / 06

फॉर्म में हैं विराट

आईपीएल 2025 में विराट अच्छी लय में नजर आ रहे हैं। ओपनिंग गेम में उन्होंने चेज करते हुए अर्धशतकीय पारी खेली थी। केकेआर के खिलाफ इस मुकाबले में विराट ने 36 गेंद में नाबाद 59 रन की पारी खेली थी।

मैच से पहले विराट ने बहाया पसीना
06 / 06

मैच से पहले विराट ने बहाया पसीना

इस बड़े मुकाबले से पहले विराट कोहली नेट्स पर खूब पसीना बहाया। एक बार फिर फैंस को उनसे सीएसके के खिलाफ अच्छी पारी की उम्मीद है। वह सीएसके के खिलाफ आज तक शतक नहीं लगा पाए हैं और फैंस का यह इंतजार खत्म हो सकता है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited