IPL 2025: धोनी के लिए ये पुराना नियम वापस लाना चाहती है सीएसके

इंडियन प्रीमियर लीग के नए सीजन के आगाज से पहले होने वाले मेगा ऑक्शन के लिए भारतीय क्रिकेट गलियारों में गहमा-गहमी शुरू हो गई है। फ्रेंचाइजी मालिकों और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के बीच मेगा ऑक्शन से पहले प्लेयर्स रिटेंशन, रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों की संख्या जैसे कई अहम मसलों पर चर्चा हुई है। ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स के खेमे से एमएस धोनी के रिटेंशन को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। सीएसके ने एमएस धोनी को अपनी टीम में बतौर खिलाड़ी बनाए रखने के लिए आईपीएल के एक पुराने नियम को वापस लाए जाने की मांग गवर्निंग काउंसिल के सामने रख दी है।

01 / 06
Share

इस नियम की वापसी चाहती है सीएसके

चेन्नई सुपर किंग्स चाहती है कि आईपीएल का वो नियम फिर से लाया जाए जिसके मुताबिक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से पांच साल या उससे ज्यादा समय पहले संन्यास लेने वाले खिलाड़ी को अनकैप्ड प्लेयर माना जाए।और पढ़ें

02 / 06
Share

धोनी के लिए चाहती है ये बदलाव

15 अगस्त 2020 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले एमएस धोनी ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ जुलाई, 2019 को खेला था। उसके बाद उन्होंने संन्यास की आधिकारिक घोषणा की। ऐसे में धोनी को संन्यास लिए तकरीबन 5 साल हो चुके हैं। ऐसे में चेन्नई का मांग विशिष्ट तौर पर एमएस धोनी को लेकर ही है।और पढ़ें

03 / 06
Share

अन्य टीमों ने किया इसका विरोध

सीएसके के पुराने नियम को फिर से लाए जाने का विरोध एक सुर में किया। सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन ने कहा कि यह उस व्यक्ति का अपमान होगा क्योंकि उसका नीलामी मूल्य इससे कहीं अधिक होगा।और पढ़ें

04 / 06
Share

रिटेंशन की संख्या पर निर्भर करेगा धोनी का भविष्य

चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले ही यह साफ कर दिया है कि एमएस धोनी का चेन्नई सुपर किंग्स में बतौर प्लेयर भविष्य मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन किए जा सकने वाले प्लेयर्स की संख्या पर निर्भर करेगा। और पढ़ें

05 / 06
Share

सीएसके चाहती है इतने रिटेंशन

अगर टीमों को आईपीएल 2025 से पहले होने वाले मेगा ऑक्शन से पहले पांच से छह खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति मिलती है उसी स्थिति में सीएसके धोनी को रिटेन करेगी। और पढ़ें

06 / 06
Share

बिन धोनी सब सून

एमएस धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के साथ साल 2008 से जुड़े हए हैं। धोनी और सीएसके एक दूसरे का पर्याय बन चुके हैं। धोनी उसी स्थिति में दूसरी टीम के लिए आईपीएल में खेले जब टीम पर दो साल का बैन लगा था। ऐसे में अगर धोनी सीएसके का हिस्सा नए सीजन में नहीं बने तो सीएसके के लिए सब कुछ सूना हो जाएगा।और पढ़ें