CSK की गलती का फायदा अब इस टीम को होगा, चमक उठा श्रीलंका का जादूगर

Maheesh Theekshana In NZ vs SL 2nd ODI: आईपीएल 2025 की नीलामी के दौरान कई टीमों ने गलतियां की लेकिन सबसे ज्यादा गलतियां जिस टीम ने की हैं, वो है 5 बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स। सीएसके ने अपने कुछ ऐसे खिलाड़ियों को जाने दिया जो उनके लिए स्टार की भूमिका निभाते आए थे। तुषार देशपांडे से लेकर डेरेल मिचेल तक, तमाम खिलाड़ी ऐसे हैं जिनको चेन्नई की टीम ने आईपीएल ऑक्शन से पहले रिलीज किया और फिर खरीदने का प्रयास भी नहीं किया। उन्हीं कुछ दिग्गजों में श्रीलंका के शानदार स्पिनर महीष थीक्षणा भी हैं। चेन्नई ने उनको बाहर किया और अब ये खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में करारा जवाब दे रहा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में इसकी झलक नजर आई। आपको बताते हैं कैसा रहा उनका प्रदर्शन और अब किस आईपीएल टीम से वो खेलने वाले हैं।

Updated Jan 8, 2025 | 01:57 PM IST

01 / 00

चेन्नई की बड़ी गलती

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने इस बार नीलामी से पहले और नीलामी के दौरान कई मौकों पर चूक की और उन गलतियों की पहला नमूना दिखने लगा है। श्रीलंका के मही। थीक्षणा ने न्यूजीलैंड की जमीन पर वनडे मैच में लाजवाब प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया है। अब उनकी IPL टीम बदल चुकी है। आगे जानिए सब कुछ।

02 / 00

न्यूजीलैंड-श्रीलंका दूसरा वनडे मैच

हैमिल्टन में श्रीलंका और मेजबान न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और श्रीलंका ने उनको 255 रन पर रोक दिया।

03 / 00

थीक्षणा ने ली हैट्रिक

श्रीलंकाई स्पिनर महीष थीक्षणा को सीरीज के पहले वनडे मैच में मौका नहीं मिला था लेकिन दूसरे वनडे में उन्होंने खुद को साबित कर दिखाया। महीष ने न्यूजीलैंड के खिलाफ लाजवाब गेंदबाजी की और बारिश के कारण 37 ओवर के किए गए इस मैच में 44 रन देकर 4 विकेट झटक लिए। इस दौरान उन्होंने हैट्रिक भी ली।

04 / 00

वनडे करियर में विदेशी जमीन पर उस्ताद

इसी के साथ महीष थीक्षणा ने अपने वनडे करियर में एक बार फिर साबित कर दिया कि वो विदेशी जमीन पर बॉलिंग करने में उस्ताद हैं। उन्होंने वनडे करियर में 5 बार चार विकेट लेने का कमाल किया है जिसमें चार मौकों पर ये कमाल विदेशी जमीन पर हुआ।

05 / 00

चेन्नई सुपर किंग्स पछताने वाली है

IPL 2025 के लिए आयोजित हुआ खिलाड़ियों की मेगा नीलामी से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने महीष थीक्षणा को रिलीज कर दिया था। सभी को इस फैसले पर हैरानी हुई थी, लेकिन उन्होंने नीलामी में महीष को वापस खरीदने की कोशिश भी नहीं की।

06 / 00

इस IPL टीम ने उठा लिया फायदा

चेन्नई सुपर किंग्स ने गलती की तो मौके का फायदा राजस्थान रॉयल्स ने उठा लिया। आईपीएल नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने महीष थीक्षणा को 4 करोड़ 40 लाख रुपये में खरीद लिया है।

07 / 00

थीक्षणा के IPL में आंकड़े

महीष थीक्षणा ने आईपीएल में अब तक तीन सीजन खेले गए हैं। उन्होंने इन तीन सीजन के 27 मैचों में 31.88 के औसत से 25 विकेट चटकाए हैं। वो चेन्नई के लिए एक कारगर गेंदबाज साबित हो सकते थे, लेकिन ये मौका उन्होंने गंवा दिया है।