IPL 2025 मेगा ऑक्शन में CSK इस खिलाड़ी को RTM के जरिए वापस खरीदेगी
CSK RTM In IPL 2025 Mega Auction: चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 के लिए अपनी रिटेंशन लिस्ट कुछ दिन पहले जारी कर दी थी। उस लिस्ट में उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी सहित 5 खिलाड़ियों को टीम में बरकरार रखा था। इसमें 4 भारतीय खिलाड़ी शामिल थे जिसमें धोनी अनकैप्ड प्लेयर थे। वहीं एक विदेशी खिलाड़ी को रिटेन किया गया था। इस तरह से उनके पास अब एक RTM कार्ड की सुविधा उपलब्ध है। यानी जिन खिलाड़ियों को रिलीज किया गया था उनमें से किसी एक को नीलामी के दौरान वो वापस अपनी टीम में शामिल कर सकते हैं। वो खिलाड़ी कौन होगा, आइए आपको बताते हैं।
ऑक्शन के लिए CSK की रणनीति
आईपीएल इतिहास की दो सबसे सफल टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स अब आईपीएल 2025 के लिए कमर कस चुकी है जहां उसे कुछ बड़े फैसले लेने होंगे। नए सिरे से टीम तैयार होगी। ऐसे में तमाम खिलाड़ी जो वो खरीदेंगे, उसमें एक RTM कार्ड का इस्तेमाल भी शामिल होगा। वो किस खिलाड़ी के लिए RTM इस्तेमाल करेंगे।
इंडियन प्रीमियर लीग ऑक्शन की तैयारी
आईपीएल 2025 के लिए बीसीसीआई ने सभी टीमों को रिटेंशन लिस्ट सौंपने के लिए पिछले महीने के अंत तक का मौका दिया था। सभी टीमों ने अपने नाम सौंप दिए हैं। किसी ने पूरे कोटे का इस्तेमाल किया तो कुछ ने अपने बजट को बढ़ाने के लिए कम खिलाड़ियों को रिटेन किया। अब बारी है नीलामी की जहां सभी टीमें खरीददारी के लिए उतरेंगी और नए सिरे से टीम खड़ी करने को कोशिश में जुटेंगी।
चेन्नई सुपर किंग्स ने इनको किया रिटेन
लीग की सबसे लोकप्रिय टीम चेन्नई सुपर किंग्स की बात करें तो उन्होंने 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। वो खिलाड़ी हैं- रुतुराज गायकवाड़ (18 करोड़), मथीषा पथिराना (13 करोड़), शिवम दुबे (12 करोड़), रविंद्र जडेजा (18 करोड़) और अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में एम एस धोनी जिनको 4 करोड़ में रिटेन किया गया है।
क्या है RTM कार्ड
राइट टू मैच या RTM कार्ड एक सुविधा है जिसके जरिए टीमें नीलामी में उन रिलीज किए गए खिलाड़ियों में से किसी को नीलामी के बीच में वापस अपनी टीम में शामिल कर सकती हैं। अगर कुछ अन्य टीमें उस खिलाड़ी के लिए बोली लगाती हैं, तब भी आरटीएम का इस्तेमाल करके वो टीम अपने खिलाड़ी को दोबारा हासिल कर सकती है।
चेन्नई इस खिलाड़ी को वापस लाएगी
ताजा खबरों के मुताबिक चेन्नई सुपर किंग्स न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर रचिन रवींद्र को RTM कार्ड के जरिए टीम में वापस लाने वाली है। इस युवा खिलाड़ी ने हाल में भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय जमीन पर जोरदार प्रदर्शन किया जिसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स रचिन को छोड़ना नहीं चाहती।
पिछली नीलामी में रचिन इतने में बिके थे
रचिन रवींद्र को पिछले साल की आईपीएल नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने कुल 1.8 करोड़ रुपये में खरीदा था। रचिन ने आईपीएल 2024 में 10 मैच खेले थे और एक अर्धशतक जड़ते हुए 160.87 के स्ट्राइक रेट से 222 रन बनाए थे।
इस मिसाइल की जद में है दुनिया का हर एक हिस्सा
Nov 22, 2024
चलती कार में क्यों लग जाती है आग, स्टेप बाय स्टेप जानें इससे बचाव के उपाय
Google और Microsoft से प्लेसमेंट देकर छा गया UP का ये कॉलेज, 71 लाख की जॉब
जसप्रीत बुमराह ने की डेल स्टेन के साथ स्पेशल क्लब में एंट्री
इन पांच ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने नहीं चलता है विराट कोहली का बल्ला
ये है भारत की सबसे ठंडी जगह, -45 डिग्री रहता है तापमान
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited