धोनी के साथ खेलने के लिए रिटायरमेंट से वापस आने के लिए तैयार है यह दिग्गज

धोनी की फैन फॉलोइंग सात समंदर पार भी है। ऐसा ही फैन की ख्वाहिश है कि वह एक बार धोनी के साथ खेले या फिर कम से कम उन्हें सीएसके के साथ वक्त गुजारने का मौका मिले।

धोनी से सीखने की चाह
01 / 05

धोनी से सीखने की चाह

आईपीएल में सीएसके के हर मैच के बाद इस तरह की तस्वीर आम बात है। विपक्षी टीम के खिलाड़ी धोनी के पास जाते हैं और उनसे सुझाव लेते हैं। कई बार उनके साथ छोटी से बातचीत भी उन खिलाड़ियों के करियर का टर्निंग प्वाइंट बन जाता है। हर कोई धोनी के क्रिकेटिंग ब्रेन से कुछ हासिल कर लेना चाहता है। इस सूची में सात समंदर पार एक दिग्गज का नाम भी जुड़ गया।और पढ़ें

धोनी को है गेम की गजब समझ
02 / 05

धोनी को है गेम की गजब समझ

भारतीय खिलाड़ी तो कहते ही हैं। कई विदेशी खिलाड़ी भी धोनी के क्रिकेटिंग ब्रेन की तारीफ कर चुके हैं और उनके साथ बस एक बार खेलना चाहते हैं। धोनी के साथ खेलने की नई डिमांड साउथ अफ्रीका के दिग्गज डेल स्टेन ने की है।

रिटायरमेंट से भी लौटने के लिए तैयार
03 / 05

रिटायरमेंट से भी लौटने के लिए तैयार

डेल स्टेन एक पॉडकास्ट में धोनी की तारीफ की और कहा 'मैं एमएस धोनी के लिए खेलना चाहता था। मैं खुद को एक बेहतर खिलाड़ी और खेल की समझ बनाने के लिए आज भी धोनी के साथ खेलने के लिए तैयार हो जाऊंगा

धोनी के फैंस निकले स्टेन
04 / 05

धोनी के फैंस निकले स्टेन

मैं एमएस धोनी का बहुत बड़ा फैन हूं। मैं हमेशा सीएसके का हिस्सा बनना चाहता था। मैं सीएसके के माहौल में रहने के लिए कम पैसे में जुड़ने के लिए तैयार हूं। अगर टीम का हिस्सा बनना पड़े तो मैं सीएसके की बेंच पर बैठने के लिए भी तैयार हूं।"

स्टेन का आईपीएल करियर
05 / 05

स्टेन का आईपीएल करियर

स्टेन 3 टीम के लिए आईपीएल खेल चुके हैं। उन्होंने आरसीबी, सनराइजर्स हैदराबाद और डेक्कन चार्जर्स के लिए आईपीएल खेला है। स्टेन ने 95 मैच में 97 विकेट चटकाए हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited