IPL इतिहास के सबसे कंजूस गेंदबाज, आरसीबी का खिलाड़ी पहले नंबर पर

Top-5 Best Economy Bowlers in IPL History: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम को आज भी आईपीएल ट्रॉफी का इंतजार है। टीम का पिछला सीजन काफी शानदार रहा। टीम नॉटआउट मुकाबले तक पहंची, लेकिन खिताबी मुकाबले में जगह बनाने में नाकाम रही। आईपीएल के नए सीजन के आगाज से पहले आईपीएल इतिहास के टॉप-5 कंजूस गेंदबाजों के प्रदर्शन पर नजर डालते हैं। इस लिस्ट में तीन खिलाड़ी आरसीबी के हैं।

डेनियल विटोरी
01 / 05

डेनियल विटोरी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की ओर से खेलने वाले डेनियल विटोरी आईपीएल इतिहास के सबसे कंजूस गेंदबाज हैं। उन्होंने आईपीएल में कुल 27 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 6.56 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है। डेनियल विटोरी ने कुल 21 विकेट चटकाए हैं।

अनिल कुंबले
02 / 05

अनिल कुंबले

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की ओर से खेलने वाले अंनिल कुंबले आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे कंजूस गेंदबाज हैं। उन्होंने 42 मैचों में 6.58 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है। कुंबले ने कुल 45 विकेट चटकाए हैं।

ग्लेन मैक्ग्राथ
03 / 05

ग्लेन मैक्ग्राथ

दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से खेलने वाले ग्लेन मैक्ग्राथ आईपीएल इतिहास के तीसरे कंजूस गेंदबाज हैं। उन्होंने 14 मैचों में 6.61 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है। उन्होंने आईपीएल करियर में कुल 12 विकेट चटकाए हैं।

मुथैया मुरलीधरन
04 / 05

मुथैया मुरलीधरन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की ओर से खेलने वाले मुथैया मुरलीधरन आईपीएल इतिहास के चौथे कंजूस गेंदबाज हैं। उन्होंने 66 मैचों में 6.68 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है। मुरलीधरन ने अपने आईपीएल करियर में कुल 63 विकेट झटके हैं।

सुनील नरेन
05 / 05

सुनील नरेन

डिफेंडिंग चैम्पियन कोलकाता नाइटराइडर्स के स्टार खिलाड़ी सुनील नरेन भी कंजूस गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हैं। वे 177 मैचों में 6.73 की इकोनॉमी से गेंदबाजी कर चुके हैं। उन्होंने अभी 180 विकेट लिए हैं। वे आईपीएल इतिहास के पांचवें सबसे कंजूस गेंदबाज हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited