IPL इतिहास के सबसे कंजूस गेंदबाज, आरसीबी का खिलाड़ी पहले नंबर पर

Top-5 Best Economy Bowlers in IPL History: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम को आज भी आईपीएल ट्रॉफी का इंतजार है। टीम का पिछला सीजन काफी शानदार रहा। टीम नॉटआउट मुकाबले तक पहंची, लेकिन खिताबी मुकाबले में जगह बनाने में नाकाम रही। आईपीएल के नए सीजन के आगाज से पहले आईपीएल इतिहास के टॉप-5 कंजूस गेंदबाजों के प्रदर्शन पर नजर डालते हैं। इस लिस्ट में तीन खिलाड़ी आरसीबी के हैं।

01 / 05
Share

डेनियल विटोरी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की ओर से खेलने वाले डेनियल विटोरी आईपीएल इतिहास के सबसे कंजूस गेंदबाज हैं। उन्होंने आईपीएल में कुल 27 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 6.56 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है। डेनियल विटोरी ने कुल 21 विकेट चटकाए हैं।

02 / 05
Share

अनिल कुंबले

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की ओर से खेलने वाले अंनिल कुंबले आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे कंजूस गेंदबाज हैं। उन्होंने 42 मैचों में 6.58 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है। कुंबले ने कुल 45 विकेट चटकाए हैं।

03 / 05
Share

ग्लेन मैक्ग्राथ

दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से खेलने वाले ग्लेन मैक्ग्राथ आईपीएल इतिहास के तीसरे कंजूस गेंदबाज हैं। उन्होंने 14 मैचों में 6.61 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है। उन्होंने आईपीएल करियर में कुल 12 विकेट चटकाए हैं।

04 / 05
Share

मुथैया मुरलीधरन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की ओर से खेलने वाले मुथैया मुरलीधरन आईपीएल इतिहास के चौथे कंजूस गेंदबाज हैं। उन्होंने 66 मैचों में 6.68 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है। मुरलीधरन ने अपने आईपीएल करियर में कुल 63 विकेट झटके हैं।

05 / 05
Share

सुनील नरेन

डिफेंडिंग चैम्पियन कोलकाता नाइटराइडर्स के स्टार खिलाड़ी सुनील नरेन भी कंजूस गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हैं। वे 177 मैचों में 6.73 की इकोनॉमी से गेंदबाजी कर चुके हैं। उन्होंने अभी 180 विकेट लिए हैं। वे आईपीएल इतिहास के पांचवें सबसे कंजूस गेंदबाज हैं।