IPL 2025 से पहले गरजा लखनऊ के खिलाड़ी का बल्ला, पाकिस्तानी गेंदबाजों को कूट डाला
SA vs PAK 1st T20 Match Highlights: पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ताबड़तोड़ मुकाबला खेला गया। तीन टी20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में पटखनी दी। इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के दक्षिण अफ्रीकाई बल्लेबाज का जमकर बल्ला चला। उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर टीम न केवल टीम को संभाला, बल्कि एक बड़ा स्कोर भी खड़ा किया।
दक्षिण अफ्रीका की शानदार जीत
दक्षिण अफ्रीका ने पहले टी20 मुकाबले में पाकिस्तान को 11 रन से हराया। इसी जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका ने तीन टी20 मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल की।
मिलर ने खेली तूफानी पारी
लखनऊ सुपर जायंट्स के स्टार बल्लेबाज डेविड मिलर का पाकिस्तान के खिलाफ जमकर बल्ला चला। उन्होंने 40 गेंदों पर 4 चौके और 8 चौके की मदद से सबसे ज्यादा 82 रन बनाए।
200 की स्ट्राइक रेट से बनाए रन
डेविड मिलर ने पाकिस्तान के खिलाफ 205 की स्ट्राइक रेट से रन बटौरे। दक्षिण अफ्रीका के सिर्फ दो खिलाड़ी ही पाकिस्तान के खिलाफ 200 या उससे अधिक की स्ट्राइक रेट से रन बनाए।
लखनऊ ने लगाई थी बड़ी बोली
आईपीएल के मेगा ऑक्शन पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने डेविड मिलर के लिए अपना खजाना खोल दिया था। उन्होंने मिलर को 7.50 करोड़ रुपए में खरीदा था। उनका बेस प्राइज 1.50 करोड़ रुपए था।
आईपीएल में ऐसा रिकॉर्ड है मिलर का
डेविड मिलर का आईपीएल में शानदार रिकॉर्ड है। उन्होंने तीन टीमों की ओर से खेलते हुए 130 मैचों में 139.23 की स्ट्राइक रेट से कुल 2924 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक और 13 अर्धशतकीय पारी शामिल है।
Stars Spotted Today: गिरफ्तारी के बाद फायर लुक में नजर आए अल्लू अर्जुन, आलिया संग इवेंट में पहुंचे रणबीर कपूर
82 साल के अमिताभ बच्चन फिटनेस में कर रहे जवानों को भी फेल, रोज सुबह चबाते हैं इस पेड़ के पत्ते, बुढ़ापे में दिख रहे 50 जैसे यंग
IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के अनकैप्ड खिलाड़ी, टॉप पर धोनी
प्रयागराज की ये तस्वीरें देखकर आप भी महा कुंभ में जाने को मजबूर हो जाएंगे
Allu Arjun Arrest: जेल की हवा खा चुके हैं ये सितारे, माथे पर लगा जिंदगी भर का कलंक
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited