ICC चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए ऐसी है दक्षिण अफ्रीकी टीम, ये 5 खिलाड़ी बदलेंगे किस्मत

SA Squad For ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम का ऐलान कर दिया गया है। दक्षिण अफ्रीका चैम्पियंस ट्रॉफी इतिहास की पहली विजेता टीम है जिसने 1998 में टूर्नामेंट का पहला संस्करण अपने नाम किया था। उसके बाद से वे कई बार सेमीफाइनल में पहुंचे लेकिन वहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा और चोकर्स का तमगा उनके साथ चलता रहा। इस बार जिस टीम का ऐलान हुआ है वो काफी मजबूत नजर आ रही है। यहां देखिए इस टीम के उन 5 खिलाड़ियों के नाम जो उनकी किस्मत बदल सकते हैं और 15 सदस्यीय टीम कैसी दिखती है।

01 / 07
Share

चैम्पियंस ट्रॉफी की साउथ अफ्रीकी टीम

पाकिस्तान और यूएई में संयुक्त रूप से आयोजित होने वाले मिनी वर्ल्ड कप आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम का ऐलान कर दिया गया है। इस बार उनकी वनडे टीम और भी मजबूत नजर आ रही है। आइए जानते हैं कौन से पांच खिलाड़ी हैं जो उनके चोकर्स के दाग को हटा सकते हैं और आखिर पूरी टीम में कौन-कौन से खिलाड़ियों को जगह मिली।

02 / 07
Share

डेविड मिलर

दक्षिण अफ्रीका ने चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए घोषित अपनी टीम में अनुभवी बल्लेबाज डेविड मिलर को शामिल किया है। ये बल्लेबाज मिडिल ऑर्डर में क्या धमाल मचा सकता है इससे दुनिया वाकिफ है।

03 / 07
Share

हेनरिच क्लासेन

टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिच क्लासेन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लेकर आईपीएल तक अपना लोहा मनवाया है। वो विकेट के पीछे चैम्पियंस ट्रॉफी के बेस्ट विकेटकीपरों में से एक होंगे जबकि बल्लेबाजी में वो गेम पलटने का दम रखते हैं।

04 / 07
Share

रेयान रिकलटन

दक्षिण अफ्रीका ने चैम्पियंस ट्रॉफी टीम में पहली बार रेयान रिकलटन को शामिल किया है। हाल में इस ओपनर ने हर फॉर्मेट में कई धुआंधार पारियां खेली हैं और टूर्नामेंट में वो उनका तुरुप का इक्का होगा।

05 / 07
Share

मारको जेनसेन

लंबे कद के तेज गेंदबाज मारको जेनसेन टीम के पेस अटैक की जान होंगे, उन्होंने हाल में कई अंतरराष्ट्रीय मैचों को अपने दम पर पलटने का काम किया है। सबसे बड़ी बात ये है कि अब वो सिर्फ एक बॉलर के रूप में नहीं बल्कि एक शानदार ऑलराउंडर बन चुके हैं।

06 / 07
Share

केशव महाराज

दक्षिण अफ्रीकी वनडे टीम में स्पिनर केशव महाराज अहम भूमिका निभाएंगे खासतौर पर जब मुकाबले पाकिस्तान और यूएई की पिचों पर खेले जाने हैं। उनका साथ देने के लिए तबरेज शम्सी जैसा जादुई स्पिनर भी होगा लेकिन केशव के पास शानदार बल्लेबाज का हुनर भी मौजूद है।

07 / 07
Share

ये है चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए द.अफ्रीकी टीम

तेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जोर्जी, एडेन मार्करम, रासी वेन डर डुसेन, हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, वियान मुल्डर, मारको जेनसेन, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रेयान रिकलटन, एनरिच नॉर्किया।