क्रिकेट को अलविदा कह चुके डेविड वॉर्नर की लव स्टोरी है दिलचस्प, पत्नी से हैं इतने साल छोटे
David Warner Love Story: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का रोमांच जारी है, लेकिन इस रोमांच से ऑस्ट्रेलिया की टीम दूर हो गई है। टूर्नामेंट के सुपर-8 मुकाबले में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को रोमांचक मुकाबले में पटखनी दी और अफगानिस्तान की जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया की टीम सेमीफाइनल रेस से बाहर हो गई। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के नॉटआउट की रेस से बाहर होने के बाद टीम के स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया। इससे पहले उन्होंने 2023 में टेस्ट और वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। इंटरनेशनल क्रिकेट में वॉर्नर के नाम कई अहम रिकॉर्ड हैं, लेकिन उससे ज्यादा दिलचस्प उनकी लव स्टोरी है।
मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में ऐसा रहा प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कुल 7 मैच खेले हैं। उन्होंने 139.06 की स्ट्राइक रेट से 178 रन बनाए है। वे ऑस्ट्रेलियाई टीम के दूसरे टॉप स्कोरर थे।
नॉकआउट रेस से बाहर हो चुकी है ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 के नॉकआउट की रेस से बाहर हो चुकी है। टीम को सुपर-8 मुकाबले में तीन मुकाबलो में से सिर्फ एक मुकाबले में जीत मिली थी, जबकि दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था।
सोशल मीडिया पर रहते हैं काफी एक्टिव
टी20 फॉर्मेट से संन्यास लेने वाले डेविड वॉर्नर और कैंडिस वॉर्नर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वॉर्नर अपने सोशल मीडिया पर बच्चे और पत्नी की फोटो शेयर करते रहते हैं।
वॉर्नर और कैंडिस का दिलचस्प है लव स्टोरी
डेविड वॉर्नर और कैंडिस वॉर्नर की लव स्टोरी काफी दिलचस्प है। दोनों की पहली बार बात सोशल मीडिया पर हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई थी। वे अपनी पत्नी से दो साल छोटे हैं। डेविड वॉर्नर 37 साल के और कैंडिस 39 साल की हैं।
2015 में हुई थी वॉर्नर-कैंडिस की शादी
डेविड वॉर्नर और कैंडिस वॉर्नर 2015 में शादी के बंधन में बंधे थे। वॉर्नर-कैंडिस की तीन बेटियां हैं।
आयरन विमैन हैं कैंडिस
डेविड वॉर्नर की पत्नी कैंडिस वॉर्नर ऑस्ट्रेलियन प्रोफेशनल आयरन विमैन हैं। इसके अलावा वे सर्फिंग चैंपियन भी रही हैं।
नए साल में टीम इंडिया के प्रिंस की नई पारी
Jan 18, 2025
Astro Tips for Exams: बोर्ड एग्जाम में मिलेंगे बढ़िया मार्क्स, लगेगा पढ़ाई में मन, देखिए परीक्षा के ज्योतिषीय उपाय
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम इंडिया स्क्वॉड की 5 बड़ी बातें
चैम्पियंस ट्रॉफी में ऐसी होगी टीम इंडिया की मजबूत प्लेइंग-11
ब्यूटी विद ब्रेन हैं IFS ऐश्वर्या, मॉडलिंग छोड़ पहले प्रयास में UPSC पर साधा निशाना
डायबिटीज के मरीज जरूर पिएं ये 5 तरह की हर्बल चाय, ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए नहीं पड़ेगी किसी दवा की जरूरत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited