IPL 2025 में ऐसी होगी गुजरात टाइटन्स की बेस्ट प्लेइंग 11

Gujarat Titans IPL 2025 Playing XI: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए सारी टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी कड़ी में दो बार की आईपीएल फाइनलिस्ट और एक बार की खिताब विजेता आईपीएल का एक बार खिताब जीतने वाली गुजरात टाइटन्स की टीम भी मेगा ऑक्शन से पहले टीम में कई अहम बदलाव करना चाहेगी। कुछ बड़े बदलाव रिटेंशन नियमों की वजह से होंगे कुछ नीलामी के दौरान टीम मैनेजमेंट को मजबूरन करने होंगे। अगर दो विदेशी खिलाड़ियों को रिटेन करने की बारी आई तो गुजरात टाइटन्स की टीम राशिद खान और डेविड मिलर को रिटेन करेगी। ऐसे में आइए जानने की कोशिश करें कि आईपीएल नीलामी के बाद गुजरात टाइटन्स की बेस्ट प्लेइंग-11 कैसी हो सकती है?

शुभमन गिल और डेविड वॉर्नर करेंगे ओपनिंग
01 / 05

शुभमन गिल और डेविड वॉर्नर करेंगे ओपनिंग

गुजरात टाइटन्स की टीम अपनी बल्लेबाजी को नए सीजन में मजबूत करना चाहेगी ऐसे में वो टीम दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेल रहे डेविड वॉर्नर को टीम में शामिल करने की पूरजोर कोशिश करेगी। वॉर्नर अपने साथ आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का अपार अनुभव लेकर आएंगे। कप्तानी में भी इसका फायदा शुभमन गिल को मिलेगा।

साई सुदर्शन और अभिनव मनोहर संभालेंगे मिडिल ऑर्डर
02 / 05

साई सुदर्शन और अभिनव मनोहर संभालेंगे मिडिल ऑर्डर

भारत के दो युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन और अभिनव मनोहर गुजरात का मिडिल ऑर्डर संभालेंगे। साई सुदर्शन ने पिछले सीजन अच्छी बल्लेबाजी की थी। ऐसे में वो टीम में बने रहेंगे उनका साथ देने के लिए अभिनव मनोहर होंगे जो कि शानदार फॉर्म में चल रहे हैं।

डेविड मिलर होंगे फिनिशर जितेश विकेटकीपर
03 / 05

डेविड मिलर होंगे फिनिशर, जितेश विकेटकीपर

दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज डेविड मिलर गुजरात के लिए फिनिशर की भूमिका अदा करते रहेंगे। उनका साथ देने के लिए टीम इंडिया के विकेटकीपर जितेश शर्मा होंगे। पंजाब अगर उन्हें रिलीज करता है तो गुजरात की टीम उन्हें रिद्धिमान साहा की जगह घरेलू विकेटकीपर के रूप में टीम में शामिल करने की पुरजोर कोशिश करेगी।

राशिद खान संभालेंगे स्पिन की कमान
04 / 05

राशिद खान संभालेंगे स्पिन की कमान

अफगानिस्तान के करामाती स्पिनर राशिद खान को गुजरात की टीम निश्चित तौर पर रीटेन करेगी। ऐसे में वो स्पिन आक्रमण की कमान संभाले रहेंगे। उनका साथ देने के लिए घरेलू क्रिकेट में धमाल मचा रहे साई किशोर को गुजरात अपने साथ जोड़े रखेगी।

भुवनेश्वर बढ़ाएंगे पेस अटैक की ताकत
05 / 05

भुवनेश्वर बढ़ाएंगे पेस अटैक की ताकत

गुजरात टाइटन्स के पेस अटैक में मोहम्मद शमी बने रहेंगे और उनका साथ देने के लिए भुवनेश्वर कुमार की टीम में एंट्री हो सकती है। जोश हेजलवुड विदेश पेसर के रूप में गुजरात की टीम में एंट्री कर सकते हैं। जिससे गेंदबाजी की धार बढ़ेगी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited