रिटायरमेंट के बाद क्या फिर से खेंलेगे वॉर्नर, खुद किया खुलासा

क्या डेविड वॉर्नर फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने वाले हैं। दरअसल ये बात किसी और ने नहीं बल्कि खुद उन्होंने की है। उन्होंने कहा कि अगर टीम मैनेजमेंट चाहे तो वह टेस्ट क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार हैं। उन्होंने खुद को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए उपलब्ध बताया।

01 / 05
Share

जनवरी में लिया था संन्यास

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने जनवरी में पाकिस्तान के खिलाफ अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच खेला था। इसके बाद उन्होंने संन्यास का ऐलान कर दिया था, लेकिन अब उन्होंने दोबारा खेलने की इच्छा जताई है।

02 / 05
Share

कोच को किया था मैसेज

वॉर्नर ने बताया कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के कोच एंड्र्यू मैकडॉनल्ड को मैसेज किया था। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि वह बाकी खिलाड़ियों की तरह खुद को फिट रखने के लिए लगातार प्रैक्टिस कर रहे हैं।

03 / 05
Share

मैं हमेशा उपलब्ध हूं

वॉर्नर ने कहा कि वह एक फोन कॉल की दूरी पर हैं और टीम के लिए हमेशा उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि अगर टीम को मेरी जरुरत है तो मैं तैयार हूं। मैंने सही कारण के लिए संन्यास लिया था।

04 / 05
Share

कोच ने क्या कहा

वॉर्नर ने कहा कि मैंने उन्हें मैसेज किया था, लेकिन उनका जवाब था; 'आप रिटायर हो गए हैं। "मुझे नहीं लगता कि वह मुझे यह कहने का सुख देना चाहते हैं; 'क्या आप वापस आ सकते हैं?

05 / 05
Share

कैसा था वॉर्नर का करियर

डेविड वॉर्नर के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट इतिहास में हमेशा उन्हें सम्मान के साथ याद किया जाएगा। वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 112, 161 वनडे और 110 टी20 में क्रमश: 8,786, 6,932 और 3,277 रन बनाए हैं।