IPL 2025 मेगा ऑक्शन में इन दिग्गजों को नहीं मिलेगा खरीदार

Players Might remain unsold in IPL Mega Auction: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन की तैयारियों में सभी टीमें जुटी हैं। टीमें अपनी विश लिस्ट तैयार करने में जुटी हैं। तीन साल के लिए सभी को टीम तैयार करनी है। नीलामी में किस खिलाड़ी के लिए बोली लगानी है और किसके लिए नहीं ये बात तो नीलामी के नियम आने के बाद ही स्पष्ट होगी। लेकिन आज हम बताने जा रहे हैं 6 ऐसे दिग्गज खिलाड़ियों की जिन्हें इस बार नीलामी में कोई खरीदार शायद ही मिले और उन्हें खाली हाथ घर लौटने के लिए मजबूर होना पड़े।

डेविड वॉर्नर
01 / 06

डेविड वॉर्नर

ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ खिलाड़ी डेविड वॉर्नर के लिए आईपीएल के पिछले तीन सीजन बहुत खास नहीं रहे हैं। सनराइजर्स हैदराबाद से अलग होने के बाद वॉर्नर दिल्ली कैपिटल्स से जुड़े जहां रिकी पॉन्टिंग हेड कोच थे। पहले दो सीजन तो उनके लिए अच्छे रहे लेकिन साल 2024 में वॉर्नर को 8 मैच खेलने का मौका मिला जिसमें वो 21 के औसत से महज 168 रन बना सके थे। इस प्रदर्शन के आधार पर उन्हें खरीदार मिलने में बहुत मुश्किल आ सकती है। 38 की उम्र भी वॉर्नर के खिलाफ जा सकती है।और पढ़ें

केन विलियमसन
02 / 06

केन विलियमसन

कीवी कप्तान केन विलियमसन पिछले दो साल से गुजरात टाइटन्स के सदस्य हैं। दो साल में 34 वर्षीय केन को गुजरात के लिए केवल 3 मैच खेलने का मौका मिला है। जिसमें वो केवल 27 रन बना सके हैं। ऐसे में उन्हें भी कोई खरीदार मिल जाए ऐसा मुश्किल ही प्रतीत हो रहा है। 2022 में 14 करोड़ में बिके विलियमसन को 2023 में केवल 2 करोड़ रुपये में गुजरात ने खरीदा था। यानी कि उनकी डिमांड लीग में कम हो गई है।और पढ़ें

शिखर धवन
03 / 06

शिखर धवन

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर चुके गब्बर शिखर धवन इस बार आईपीएल की नीलामी में उतरेंगे या नहीं इस बात पर फिलहाल संशय बना हुआ है। गब्बर 39 साल के हो चुके हैं और लिजेंड क्रिकेट लीग का हिस्सा बन चुके हैं। ऐसे में उनके नीलामी में उतरने की संभावना बेहद कम है। अगर वो लीग में उतरते भी हैं तो शायद ही कोई टीम उनके ऊपर बोली लगाएगी। ऐसी स्थिति का सामना धवन नहीं करना चाहेंगे।और पढ़ें

अजिंक्य रहाणे
04 / 06

अजिंक्य रहाणे

टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में शायद ही कोई खरीदार मिले। पिछले दो सीजन से रहाणे चेन्नई सुपर किंग्स के सदस्य रहे। साल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स ने रहाणे को 50 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था। रहाणे ने उस सीजन अपने बदले हुए बैटिंग स्टाइल से चेन्नई की खिताबी जीत में योगदान दिया था लेकिन पिछले सीजन उनका बल्ला खामोश रहा। पिछले सीजन वो 13 मैच में 20.17 के औसत और 123.47 के स्ट्राइक रेट से 242 रन बना सके थे। और पढ़ें

मनीष पांडे
05 / 06

मनीष पांडे

आईपीएल इतिहास में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज मनीष पांडे को नए सीजन से पहले होने वाले मेगा ऑक्शन में शायद ही कोई खरीदार मिले। साल 2024 के लिए हुई नीलामी में मनीष पांडे को केकेआर ने 50 लाख की कीमत पर टीम में शामिल किया था। जहां उन्हें केवल एक मैच खेलने का मौका मिला जिसमें वो 42 रन बना सके थे। साल 2023 में हैदराबाद के लिए पांडे 10 मैच में 17.78 के औसत से 160 रन बना सके थे। 35 वर्षीय मनीष पांडे के लिए आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन की राह आसान नहीं होगी।और पढ़ें

अमित मिश्रा
06 / 06

अमित मिश्रा

आईपीएल इतिहास के सबसे सफल भारतीय स्पिनर्स में से एक अमित मिश्रा को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में शायद ही कोई खरीदार मिले। साल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 50 लाख रुपये की कीमत पर मिश्रा जी को अपनी टीम के साथ जोड़ा था। 40 वर्षीय मिश्रा को केवल एक मैच खेलने का मौका मिला जिसमें वो एक विकेट चटका सके। फिटनेस और उम्र अमित मिश्रा की राह का रोड़ा आईपीएल मेगा ऑक्शन में बनेगी।और पढ़ें

End of Photo Gallery

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited