IPL में इन विदेशी खिलाड़ियों का है दबदबा, ये खिलाड़ी टॉप-5 में

Top 5 Foreign Players Most Runs in IPL: दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भारतीय खिलाड़ियों के साथ विदेशी खिलाड़ियों का दबदबा रहता है। विदेशी खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजी पैसो की बरसात करते हैं। खिलाड़ी भी अपनी टीम के लिए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर जीत दिलाने की कोशिश करते हैं। आइए जानते हैं कि आईपीएल में किन पांच खिलाड़ियों के नाम सबसे ज्यादा रन है।

डेविड वॉर्नर
01 / 05

डेविड वॉर्नर

दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेल रहे डेविड वॉर्नर का बल्ला आईपीएल में जमकर चलता है। उन्होंने 184 मैचों में 139.77 की स्ट्राइक रेट से 6565 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 61 अर्धशतक जड़े हैं। वॉर्नर टॉप स्कोरर की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं।

एबी डिविलियर्स
02 / 05

एबी डिविलियर्स

आईपीएल में अंतिम बार आरसीबी टीम से खेलने वाले एबी डिविलियर्स भी आईपीएल में रन बनाने में माहिर थे। उन्होंने 184 मैचों में 151.68 की स्ट्राइक रेट से कुल 5162 रन बनाए हैं। उन्होंने तीन शतक और 40 अर्धशतक जड़े हैं। वे टॉप स्कोरर की लिस्ट में 7वें नंबर पर हैं।

क्रिस गेल
03 / 05

क्रिस गेल

विस्फोटक पारी खेलने वाले क्रिस गेल के नाम भी 4500 से ज्यादा रन है। उन्होंने 142 मैचरें में 148.96 की स्ट्राइक रेट से 4965 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 6 शतकीय और 31 अर्धशतकीय पारी खेली। वे टॉप स्कोरर की लिस्ट में 8वें नंबर पर हैं।

फाफ डु प्लेसिस
04 / 05

फाफ डु प्लेसिस

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की ओर खेल रहे फाफ डु प्लेसिस भी जमकर बना रहे हैं। उन्होंने 145 मैचों में 136.37 की स्ट्राइक रेट से कुल 4571 रन बनाए हैं। उन्होंने 37 अर्धशतक जड़े हैं। वे टॉप स्कोरर की लिस्ट में 13वें नंबर पर हैं।

शेन वॉटसन
05 / 05

शेन वॉटसन

चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से अंतिम मैच खेलने वाले शेन वॉटसन ने आईपीएल में 145 मैच खेले हैं। उन्होंने 137.91 की स्ट्राइक रेट से कुल 3874 रन बनाए हैं। उन्होंने 4 शतक और 21 अर्धशतक जड़े हैं। वे टॉप स्कोरर की लिस्ट में 17वें पर हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited