IPL में सबसे तेज 5000 रन पूरे करने वाले टॉप 5 बल्लेबाज, सबसे ऊपर भारतीय नहीं

Fastest To Score 5000 Runs In IPL: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में वैसे तो मैदान पर मौजूद हर खिलाड़ी का अपना योगदान रहता है लेकिन टी20 क्रिकेट की ये सबसे लोकप्रिय लीग बल्लेबाजों के धमाल के लिए ज्यादा मशहूर रही है। यहां बल्लेबाजों का दबदबा गेंदबाजों से ज्यादा ही देखने को मिला है। वो बात अलग है कि आईपीएल इतिहास के दो सबसे महंगे खिलाड़ी मिशेल स्टार्क और पैट कमिंस विशेषज्ञ गेंदबाज हैं। फिर भी आईपीएल मैचों में असल मनोरंजन बल्लेबाजों के भरोसे ही रहता है। आपको यहां बताने जा रहे हैं कि फटाफट क्रिकेट के इस टू्र्नामेंट में सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज कौन से हैं।

डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया
01 / 05

डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया)

अनुभवी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर सबसे तेज 5000 आईपीएल रन पूरे करने के मामले में टॉप पर हैं। उन्होंने 135 आईपीएल पारियों में ये कमाल साल 2020 में कर दिखाया था। अब तक वो 184 आईपीएल मैचों में 6565 रन बना चुके हैं।

विराट कोहली भारत
02 / 05

विराट कोहली (भारत)

मौजूदा भारतीय टीम और आईपीएल इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाज विराट कोहली इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। विराट कोहली ने 157 पारियों में 5 हजारी बनने का कमाल साल 2019 में कर दिखाया था। वैसे उनके नाम आईपीएल में सर्वाधिक रन हैं। वो अब तक 252 मैचों में 8004 रन बना चुके हैं।

एबी डिविलियर्स दक्षिण अफ्रीका
03 / 05

एबी डिविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका)

लंबे समय तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम की शान रहे पूर्व दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स सबसे तेज 5000 रन बनाने वालों में तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 161 पारियों में ये कमाल साल 2021 में किया था। उन्होंने रिटायर होने से पहले आईपीएल के 184 मैचों में 5162 रन बनाए।

शिखर धवन भारत
04 / 05

शिखर धवन (भारत)

इस पांच हजारी लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं गब्बर के नाम से मशहूर शिखर धवन जिन्होंने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा है। धवन ने साल 2020 में अपनी 168वीं पारी में 5000 आईपीएल रन पूरे किए थे। अब तक वो 222 आईपीएल मैचों में 6769 रन बना चुके हैं।

सुरेश रैना भारत
05 / 05

सुरेश रैना (भारत)

एक समय मिस्टर आईपीएल के नाम से पहचाने जाने वाले बाएं हाथ के पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं। उन्होंने 2019 में 173 पारियों में 5000 आईपीएल रन पूरे किए थे। उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 205 मैच खेलते हुए 5528 रन बनाए थे।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited