कम होगा T20I का रोमांच, मैदान पर नहीं दिखेगी इन सितारों की चमक
भारतीय क्रिकेट टीम ने 11 साल के आईसीसी खिताब के सूखे को शनिवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बारबाडोस में खत्म कर दिया। टीम इंडिया 7 रन के करीबी अंतर से फाइनल में जीत दर्ज करके दूसरी बार टी20 विश्व कप चैंपियन बनने में सफल रही। इस खिताबी जीत के बाद टीम इंडिया के तीन धाकड़ खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय टी20 को अलविदा कर दिया। इससे पहले भी टी20 सर्किट के कई सफल सितारों ने संन्यास का ऐलान कर दिया था। आइए नजर डालते हैं उन धाकड़ खिलाड़ियों पर जो अंतरराष्ट्रीय टी20 के मैदान में फिर नहीं आएंगे नजर।
रोहित शर्मा
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने भी टीम इंडिया की खिताबी जीत के बाद संन्यास का ऐलान कर दिया। रोहित शर्मा ने 17 साल में अंतरराष्ट्रीय टी20 में धमाल मचाया और 9 बार विश्व कप में शिरकत करते हुए दूसरा खिताब जीता। रोहित ने अपनी आतिशी बल्लेबाजी के बल पर 159 मैच की 151 पारियों में 4,231 रन 5 शतक और 31 अर्ध शतक की मदद से बनाए।
विराट कोहली
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने टी20 विश्वकप में टीम इंडिया की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाने के बाद अंतरराष्ट्रीय टी20 से संन्यास का ऐलान कर दिया। विराट ने फाइनल मुकाबले में 59 गेंद में 76 रन की पारी खेली। विराट ने अंतरराष्ट्रीय टी20 के दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज के रूप में फॉर्मेट को अलविदा कहा। उनके नाम 125 मैच की 117 पारियों में उन्होंने 4,188 रन बनाए।
रवींद्र जडेजा
टीम इंडिया के रॉकस्टार रवींद्र जडेजा ने भी टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनने के बाद फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है। जडेजा दुनिया के उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल थे जो अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से इतर फील्डिंग से भी मैच का पासा बदलने का माद्दा रखते हैं। जडेजा ने 74 टी20 मैच में 515 रन बनाने के साथ-साथ 54 विकेट चटकाए।
डेविड वॉर्नर
ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने भी टी20 विश्व कप के बाद अंतरारष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। वो पहले ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके थे। ऐसे वो भारत के खिलाफ सुपर-8 मुकाबले में आखिरी बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते नजर आए। टी20 सर्किट में वॉर्नर भले ही खेलते दिखें लेकिन ऑस्ट्रेलियाई जर्सी में प्रशंसक उन्हें मिल सकेंगे।
ट्रेंट बोल्ट
शुरुआती ओवरों में विरोधी टीमों को जोरदार झटके देने में माहिर कीवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट अब न्यूजीलैंड के लिए अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। बोल्ट ने टी20 विश्व कप के ग्रुप दौर से टीम के बाहर होने के बाद संन्यास का ऐलान कर दिया था।
केन विलियमसन
न्यूजीलैंड के केन विलियमसन ने टी20 विश्व कप 2024 में न्यूजीलैंड के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद कप्तानी छोड़ दी। उन्होंने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी अपना नाम वापस ले लिया। हालांकि विलियमसन ने साफ तौर पर संन्यास का ऐलान नहीं किया है लेकिन उनके अब सबसे छोटे फॉर्मेट में खेलने की संभावना ना के बराबर है।
CBSE Board परीक्षा में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए, जानें सब्जेक्ट वाइज पासिंग पर्सेंटेज
Sidharth Shukla के जाने का गम नहीं भुला पाए ये 8 सितारे, एक्टर को याद कर आज भी छलक पड़ते हैं आंसू
PHOTOS: वीकेंड से पहले Delhi के पास इन शहरों में भारी बर्फबारी
इस सप्ताह सूर्य और बुध इन 5 राशि वालों को कर देंगे मालामाल!
IPL में सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाले बल्लेबाज, टॉप पर RCB के दो दिग्गज
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited