दो देशों के लिए खेलने वाले प्लेयर ने सुपर ओवर में गेंदबाजी और बल्लेबाजी से जिताया मैच
David Wiese allround performance in ICC T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में नामीबिया और ओमान के बीच खेले गए मैच में रोमांच की सारी हदें पार हो गई। 40 ओवर के खेल के बाद भी मैच का नतीजा नहीं निकल पाया जिसके बाद सुपर ओवर हुआ। ये 12 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप का पहला सुपर ओवर था और इसे नामीबिया ने जीतकर मैच अपने नाम कर लिया। नामीबिया की टीम के जीत के हीरो 39 वर्षीय खिलाड़ी डेविड वीजे रहे।
डेविड वीजे ने सुपर ओवर में पलटा मैच
सुपर ओवर में नामीबिया को पहले बल्लेबाजी करनी थी। ऐसे में टीम ने डेविड वीजे को उतारा। उन्होंने एक चौके और छक्के के साथ ओवर की शुरुआत की और 4 गेंदों में ही 13 रन बना दिए। इसके बाद टीम के कप्तान गेराल्ड इरास्मस ने भी 2 चौके जड़ दिए।
बल्ले के बाद गेंद से भी किया कमाल
बल्लेबाजी से कमाल करने के बाद डेविड वीजे गेंदबाजी भी करने आए। उन्हें 21 रन बचाने थे जिसे उन्होंने सफलतापूर्वक डिफेंड कर लिया। वीजे ने पहली 2 गेंद पर केवल 2 रन दिए और तीसरी बॉल पर एक विकेट भी झटक लिया। इसके बाद भी उन्होंने सदी हुई गेंदबाजी की और ओमान को केवल 10 रन बनाने दिए।
वीजे को मिला प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड
डेविड वीजे को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। वे टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ये अवॉर्ड पाने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए।
द.अफ्रीका के लिए भी खेल चुके टी20 वर्ल्ड कप
डेविड वीजे उन 5 खिलाड़ियों में शुमार हैं जो कि दो देशों के लिए टी20 वर्ल्ड कप खेल चुके हैं। उन्होंने 2016 में द.अफ्रीका के लिए वर्ल्ड कप खेला था और 3 मैचों में एक विकेट झटका था।
स्कॉटलैंड से भिड़ेंगी नामीबिया
ओमान के खिलाफ रोमांचक मैच में जीत दर्ज करने वाली नामिबिया की अब अगले मैच में स्कॉटलैंड से टक्कर होगी। मैच सात जून को इसी मैदान पर खेला जाएगा।
चंदा मामा नहीं हैं दूर! पर सफर में कितना लगेगा समय; जानें
GHKKPM 7 Maha Twist: कियान की करतूतों पर कोर्ट सुनाएगा फैसला, आशका की अक्ल ठिकाने लगाएगी सवि
दिलजीत दोसांझ की बात मानो, घूम आओ भारत में छिपा स्वर्ग, नहीं गए तो होगा पछतावा
RCB का बेहतरीन नया बैटिंग ऑर्डर, इन 7 बल्लेबाजों को देखकर सबके पसीने छूटेंगे
Selena Gomez-Benny Blanco Engagement: एक्ट्रेस ने पहनी बॉयफ्रेंड के नाम की अंगूठी, एक झटके में तोड़ा करोड़ों लड़कों का दिल!
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited