दो देशों के लिए खेलने वाले प्लेयर ने सुपर ओवर में गेंदबाजी और बल्लेबाजी से जिताया मैच

David Wiese allround performance in ICC T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में नामीबिया और ओमान के बीच खेले गए मैच में रोमांच की सारी हदें पार हो गई। 40 ओवर के खेल के बाद भी मैच का नतीजा नहीं निकल पाया जिसके बाद सुपर ओवर हुआ। ये 12 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप का पहला सुपर ओवर था और इसे नामीबिया ने जीतकर मैच अपने नाम कर लिया। नामीबिया की टीम के जीत के हीरो 39 वर्षीय खिलाड़ी डेविड वीजे रहे।


01 / 05
Share

डेविड वीजे ने सुपर ओवर में पलटा मैच

​सुपर ओवर में नामीबिया को पहले बल्लेबाजी करनी थी। ऐसे में टीम ने डेविड वीजे को उतारा। उन्होंने एक चौके और छक्के के साथ ओवर की शुरुआत की और 4 गेंदों में ही 13 रन बना दिए। इसके बाद टीम के कप्तान गेराल्ड इरास्मस ने भी 2 चौके जड़ दिए।​

02 / 05
Share

बल्ले के बाद गेंद से भी किया कमाल

​बल्लेबाजी से कमाल करने के बाद डेविड वीजे गेंदबाजी भी करने आए। उन्हें 21 रन बचाने थे जिसे उन्होंने सफलतापूर्वक डिफेंड कर लिया। वीजे ने पहली 2 गेंद पर केवल 2 रन दिए और तीसरी बॉल पर एक विकेट भी झटक लिया। इसके बाद भी उन्होंने सदी हुई गेंदबाजी की और ओमान को केवल 10 रन बनाने दिए।​

03 / 05
Share

वीजे को मिला प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड

डेविड वीजे को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। वे टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ये अवॉर्ड पाने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए।​

04 / 05
Share

द.अफ्रीका के लिए भी खेल चुके टी20 वर्ल्ड कप

डेविड वीजे उन 5 खिलाड़ियों में शुमार हैं जो कि दो देशों के लिए टी20 वर्ल्ड कप खेल चुके हैं। उन्होंने 2016 में द.अफ्रीका के लिए वर्ल्ड कप खेला था और 3 मैचों में एक विकेट झटका था।​

05 / 05
Share

स्कॉटलैंड से भिड़ेंगी नामीबिया

​ओमान के खिलाफ रोमांचक मैच में जीत दर्ज करने वाली नामिबिया की अब अगले मैच में स्कॉटलैंड से टक्कर होगी। मैच सात जून को इसी मैदान पर खेला जाएगा।​