विदाई सीरीज में चमके डीन एल्गर, भारत के खिलाफ लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

द.अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी डीन एल्गर अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज में भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। सेंचुरियन में खेले जा रहे पहले टेस्ट में उन्होंने शतकीय पारी खेल रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है।

दोहरे शतक से चूके लेकिन फिर भी चमके एल्गर
01 / 05

दोहरे शतक से चूके लेकिन फिर भी चमके एल्गर

डीन एल्गर ने इस मैच में 287 गेंदों पर 185 रन बनाए हैं। वे अपने दोहरे शतक से चूक गए। उन्होंने इस शानदार पारी में 28 चौके जड़े हैं।

एल्गर की ऐतिहासिक पारी
02 / 05

एल्गर की ऐतिहासिक पारी

ये डीन एल्गर की टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर है। वे इससे पहले भी एक शतक जड़ चुके हैं।

एल्गर ने ऐसे पूरा किया शतक
03 / 05

एल्गर ने ऐसे पूरा किया शतक

डीन एल्गर भारत के खिलाफ सेंचुरियन में शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 79 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया वहीं 140वीं गेंद पर 19वां शतक जड़ा।

दअफ्रीका ने बनाई बड़ी लीड
04 / 05

द.अफ्रीका ने बनाई बड़ी लीड

डीन एल्गर की इस पारी की बदौलत द.अफ्रीका ने भारत के खिलाफ 150 से ज्यादा रनों की लीड बना ली है। उनके अलावा द.अफ्रीका के लिए मार्को यानसेन ने भी अर्धशतक जड़ा है।

केएल राहुल ने बचाई थी भारत की लाज
05 / 05

केएल राहुल ने बचाई थी भारत की लाज

इससे पहले भारतीय टीम की तरफ से केएल राहुल ने शतकीय पारी खेली थी और टीम के स्कोर को 245 तक ले गए थे। केएल राहुल ने 101 रन बनाए थे। ये उनका सेंचुरियन की सरजमीं पर दूसरा शतक था।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited