विदाई सीरीज में चमके डीन एल्गर, भारत के खिलाफ लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

द.अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी डीन एल्गर अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज में भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। सेंचुरियन में खेले जा रहे पहले टेस्ट में उन्होंने शतकीय पारी खेल रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है।

01 / 05
Share

दोहरे शतक से चूके लेकिन फिर भी चमके एल्गर

डीन एल्गर ने इस मैच में 287 गेंदों पर 185 रन बनाए हैं। वे अपने दोहरे शतक से चूक गए। उन्होंने इस शानदार पारी में 28 चौके जड़े हैं। और पढ़ें

02 / 05
Share

एल्गर की ऐतिहासिक पारी

ये डीन एल्गर की टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर है। वे इससे पहले भी एक शतक जड़ चुके हैं। और पढ़ें

03 / 05
Share

एल्गर ने ऐसे पूरा किया शतक

डीन एल्गर भारत के खिलाफ सेंचुरियन में शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 79 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया वहीं 140वीं गेंद पर 19वां शतक जड़ा। और पढ़ें

04 / 05
Share

द.अफ्रीका ने बनाई बड़ी लीड

डीन एल्गर की इस पारी की बदौलत द.अफ्रीका ने भारत के खिलाफ 150 से ज्यादा रनों की लीड बना ली है। उनके अलावा द.अफ्रीका के लिए मार्को यानसेन ने भी अर्धशतक जड़ा है। और पढ़ें

05 / 05
Share

केएल राहुल ने बचाई थी भारत की लाज

इससे पहले भारतीय टीम की तरफ से केएल राहुल ने शतकीय पारी खेली थी और टीम के स्कोर को 245 तक ले गए थे। केएल राहुल ने 101 रन बनाए थे। ये उनका सेंचुरियन की सरजमीं पर दूसरा शतक था।और पढ़ें