मेरा देश पहली जिम्मेदारी, IPL 2025 से बड़ा खिलाड़ी ने नाम वापस लिया, अब मिलेगी सजा

IPL 2025 Player Withdrawl: आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च को होनी है। टूर्नामेंट का आगाज होने में कुछ दिन का समय बचा है और उससे पहले ही दिल्ली कैपिटल्स टीम को बहुत बड़ा झटका लग गया है। टीम के स्टार बल्लेबाज ने आईपीएल के 18वें सीजन से अपना नाम वापस लेने का कदम उठा लिया है। हर सीजन में कई खिलाड़ी ऐसे कदम उठाते आए हैं लेकिन पहले से कमजोर नजर आ रही दिल्ली की टीम के लिए इस बड़े बल्लेबाज का बाहर होना बड़ा झटका साबित होगा। इसके साथ ही अब इस खिलाड़ी पर दो साल का प्रतिबंध भी लग सकता है। आपको बताते हैं कौन है ये धुरंधर और क्यों उस पर लग सकता है आईपीएल बैन।

IPL से बाहर हुआ दिग्गज
01 / 07

IPL से बाहर हुआ दिग्गज

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का पहला मैच अब कुछ ही दिन दूर है। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही इंग्लैंड के एक दिग्गज बल्लेबाज ने टूर्नामेंट ना खेलने का अचानक फैसला ले लिया है। यहां जानिए इस ताजा आईपीएल अपडेट के बारे में सब कुछ।

IPL 2025 में नहीं खेलेंगे हैरी ब्रुक
02 / 07

IPL 2025 में नहीं खेलेंगे हैरी ब्रुक

इंग्लैंड के दमदार बल्लेबाज हैरी ब्रुक ने आईपीएल 2025 में ना खेलने का फैसला किया है। उन्हें आईपीएल नीलामी में इस बार दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने खरीदा है और अब दिल्ली की टीम को बड़ा झटका लगा है।

हैरी ब्रुक ने इसलिए लिया ये फैसला
03 / 07

हैरी ब्रुक ने इसलिए लिया ये फैसला

हैरी ब्रुक ने आईपीएल 2025 में ना खेलने का फैसला इसलिए लिया है क्योंकि वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर ध्यान देना चाहते हैं और अपने देश के लिए आगामी सीरीज की तैयारी में जुटना चाहते हैं।

ब्रुक ने दिया ये बयान
04 / 07

ब्रुक ने दिया ये बयान

इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रुक ने अपना ये फैसला सुनाते हुए कहा- मैंने आगामी आईपीएल से हटने का बहुत कठिन निर्णय लिया है। मैं दिल्ली कैपिटल्स और उनके समर्थकों से बिना शर्त माफी मांगता हूं। मुझे क्रिकेट बहुत पसंद है। जब से मैं छोटा था, मैंने अपने देश के लिए खेलने का सपना देखा है, और मैं इस स्तर पर अपने पसंदीदा खेल को खेलने का अवसर पाकर बेहद आभारी हूं। जिन लोगों पर मैं भरोसा करता हूं, उनके मार्गदर्शन में मैंने इस निर्णय पर गंभीरता से विचार करने के लिए समय निकाला है। ये इंग्लैंड क्रिकेट के लिए वास्तव में महत्वपूर्ण समय है, और मैं आगामी सीरीज की तैयारी के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध होना चाहता हूं। ऐसा करने के लिए, मुझे अपने करियर के अब तक के सबसे व्यस्त दौर के बाद रिचार्ज करने के लिए समय चाहिए।

लग सकता है दो साल का बैन
05 / 07

लग सकता है दो साल का बैन

आईपीएल 2025 से पहले कई नए नियम बनाए गए थे जिसमें एक नियम ये भी था कि अगर कोई खिलाड़ी ऑक्शन में बिकने के बाद टूर्नामेंट से पहले अपना नाम वापस ले लेता है तो उसे दो साल के लिए आईपीएल से बैन कर दिया जाएगा।

कितने में बिके थे हैरी ब्रुक
06 / 07

कितने में बिके थे हैरी ब्रुक

हैरी ब्रुक को दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल इतिहास में दूसरी बार खरीदा है। उनको 6.25 करोड़ रुपये में खरीदा गया था। पिछली बार उन्होंने अपनी दादी के देहांत के बाद आईपीएल छोड़ दिया था और इस बार फिर वो देश को प्राथमिकता देते हुए टूर्नामेंट से हट गए हैं।

दिल्ली कैपिटल्स कैसे करेगी भरपाई
07 / 07

दिल्ली कैपिटल्स कैसे करेगी भरपाई

अब सवाल ये है कि टूर्नामेंट से कुछ ही दिन पहले एक बड़े खिलाड़ी के बाहर होने से दिल्ली कैपिटल्स पर कितना असर पड़ेगा और क्या वे टूर्नामेंट से पहले हैरी ब्रुक की जगह किसी अन्य खिलाड़ी को टीम में शामिल करेंगे।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited