IPL 2025 में पंत सहित इन चार खिलाड़ियों को रिटेन करेगी दिल्ली कैपिटल्स
IPL 2025 से पहले मेगा ऑक्शन होना है। ऐसे में कौन खिलाड़ी किस टीम में जाएगा उसकी चर्चा तेज हो गई है। दिल्ली कैपिटल्स को लेकर खबर है कि वह ऋषभ पंत सहित 4 खिलाड़ियों को रिप्लेस कर सकती है।
कहीं नहीं जाएंगे पंत
मेगा ऑक्शन से पहले ऋषभ पंत के टीम छोड़ने को लेकर अफवाह थी, लेकिन पीटीआई की रिपोर्ट की मानें तो वह आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स को छोड़कर कहीं नहीं जाएंगे।
IPL 2025 में रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ी
पीटीआई के रिपोर्ट के हवाले से दिल्ली कैपिटल्स की टीम आईपीएल 2025 में ऋषभ पंत सहित चार खिलाड़ियों को रिटेन किया जा सकता है।
पहले खिलाड़ी-अक्षर पटेल
दिल्ली कैपिटल्स पंत के अलावा जिस खिलाड़ी को रिटेन कर सकती है उसमें से पहला नाम अक्षर पटेल का है। उन्होंने बीते आईपीएल में 235 रन बनाए थे।
दूसरा खिलाड़ी- कुलदीप यादव
दूसरा खिलाड़ी जिसे दिल्ली कैपिटल्स रिटेन कर सकती है वह कुलदीप यादव हैं। कुलदीप ने बीते आईपीएल में 16 विकेट चटकाए हैं।
तीसरा खिलाड़ी-जैक फ्रेजर मैकगर्क
बीते आईपीएल में अपनी बल्लेबाजी से विरोधी गेंदबाजों की बखिया उधेड़ने वाले युवा ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज जैक फ्रेजर मैकगर्क को भी रिटेन किया जा सकता है। उन्होंने 234 की स्ट्राइक रेट से 380 रन बनाए थे।
चौथे खिलाड़ी- ट्रिस्टन स्टब्स
साउथ अफ्रीका के युवा स्टार ट्रिस्टन स्टब्स को भी दिल्ली रिटेन कर सकती है। बीते आईपीएल में उन्होंने भी अपने बल्ले से खूब रन बनाए थे।
माइलेज हो या ताकत, बजट हो या फीचर्स, 2024 में हर मामले में टॉप पर रहीं ये कारें
ऑक्शन में बचे हुए पर्स का क्या करती है आईपीएल टीमें, यहां जानें
5 दिन 4 रात मौज ही मौज, बैंकॉक में मनाओ नया साल, रहना-खाना फ्री
Top 7 TV Gossips: हर्षद अरोड़ा की शादी की झलक आई सामने, ईशा नहीं ये कंटेस्टेंट बनी विवियन की पत्नी की फेवरेट
करिश्मा की पैंट खींचते अक्षय...शक्ति कपूर का न्यूड पोज, 90's के ये फोटोशूट हिला देंगे दिमाग
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited