दिल्ली किसे और कितने में कर सकती है रिटेन, यहां देखें नाम

Delhi Capitals Retention: अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी की तलाश में इस बार दिल्ली मेगा ऑक्शन में अपनी टीम को मजबूत बनाने के इरादे से उतरेगी। लेकिन ऑक्शन से पहले टीम के पास रिटेंशन का मौका है और वह इन 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है।

01 / 06
Share

ऋषभ पंत

ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान हैं और वह जबसे इस टीम से जुड़े हैं तब से इसी टीम के साथ रहे हैं। दिल्ली पंत को 18 करोड़ में रिटेन करेगी।

02 / 06
Share

कुलदीप यादव

कुलदीप यादव को दिल्ली की टीम 14 करोड़ देकर रिटेन कर सकती है। 2024 में उनका प्रदर्शन शानदार रहा था। 11 मैच में उन्होंने 8.65 की इकोनॉमी से 16 विकेट चटकाए थे।

03 / 06
Share

ट्रिस्टन स्टब्स

मिडिल ऑर्डर के इस बल्लेबाज को दिल्ली की टीम 11 करोड़ में रिटेन कर सकती है। उन्होंने 54 की औसत से 13 मैच में 378 रन बनाए थे।

04 / 06
Share

अक्षर पटेल

अक्षर पटेल दिल्ली के लिए सबसे बड़े मैच विनर हैं। उन्हें दिल्ली RTM के द्वारा 18 करोड़ की रकम देकर भी खरीद सकती है। आईपीएल 2024 में उन्होंने 14 मैच में 11 विकेट चटकाया था।

05 / 06
Share

जैक फ्रेजर मैकगर्क

दिल्ली के लिए आईपीएल 2024 में ऑस्ट्रेलिया के इस युवा बल्लेबाज ने विस्फोटक बैटिंग की थी। दिल्ली इस युवा बल्लेबाज को राइट टू मैच कार्ड के जरिए 14 करोड़ में खरीद सकती है।

06 / 06
Share

रसिख सलाम

अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर दिल्ली युवा तेज गेंदबाज रसिख सलाम को अपना बना सकती है। उन्होंने पिछले सीजन अपनी गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया था।