IPL में सबसे ज्यादा सुपर ओवर खेलने वाली टीमें

आईपीएल दुनिया सबसे लोकप्रिय टी20 लीग है। आईपीएल में कई मुकाबले बेहद करीबी होते हैं जिनमें हार जीत का फैसला आखिरी गेंद तक भी नहीं होता है ऐसे में मुकाबले सुपर ओवर तक पहुंच जाते हैं। आईपीएल इतिहास में 17 साल में 14 मुकाबले सुपर-ओवर तक पहुंचे हैं। जिसमें एक बार तो मैच अंतिम फैसले के लिए डबल-सुपर ओवर तक पहुंच गया। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कौन सी टीमों ने आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा सुपर ओवर खेले हैं और कितनी बार उसे जीत मिली है।

01 / 09
Share

दिल्ली कैपिटल्स

दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने आईपीएल इतिहास में साझा रूप से सबसे ज्यादा 4 सुपर ओवर खेले हैं जिसमें से 3 में उसे जीत मिली और एक में हार का सामना करना पड़ा।

02 / 09
Share

पंजाब किंग्स

पंजाब किंग्स की टीम ने आईपीएल इतिहास में 4 बार सुपर ओवर खेले जिसमें से 3 में उसे भी जीत मिली और एक में उसे हार का मुंह देखना पड़ा। एकलौते डबल सुपर ओवर वाले मैच का हिस्सा भी पंजाब किंग्स रही थी और उसमें उसे जीत मिली थी।

03 / 09
Share

मुंबई इंडियन्स

पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियन्स को आईपीएल में चार बार सुपर ओवर खेलने पड़े जिसमें दो बार उसे जीत और दो बार हार मिली।

04 / 09
Share

कोलकाता नाइट राइडर्स

तीन बार की आईपीएल चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम लीग के इतिहास में चार बार सुपर ओवर खेली और केवल एक बार जीत दर्ज करने में सफल रही।

05 / 09
Share

सनराइजर्स हैदराबाद

साल 2016 की आईपीएल चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अबतक चार बार सुपर ओवर खेले जिसमें से केवल एक बार वो जीत हासिल कर सकी।

06 / 09
Share

राजस्थान रॉयल्स

आईपीएल के पहले सीजन की खिताब विजेता राजस्थान रॉयल्स ने 15 सीजन में लीग में शिरकत की और तीन बार सुपर ओवर तक पहुंची। इसमें से 2 बार उसे जीत मिली जबकि एक बार हार का मुंह उसे देखना पड़ा।

07 / 09
Share

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम लीग के इतिहास में तीन बार सुपर ओवर का हिस्सा बनी और दो बार मैच अपने नाम करने में सफल रही। उसे एक बार सुपर ओवर में हार का सामना करना पड़ा।

08 / 09
Share

चेन्नई सुपर किंग्स

पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल इतिहास में केवल एक बार ही सुपर ओवर तक पहुंची और इस मुकाबले में भी उसे हार का मुंह देखना पड़ा था।

09 / 09
Share

गुजरात लॉयंस

आईपीएल में दो सीजन शिरकत करने वाली गुजरात लॉयंस की टीम ने एक बार सुपर ओवर खेला था जिसमें उसे हार का मुंह देखना पड़ा था।