IPL 2025 में बदले कप्तान के साथ उतरेंगी ये 5 टीम
IPL 2025: आईपीएल 2025 में एक दो नहीं बल्कि 5 टीम ऐसी हैं जो इस बार नए कप्तान के नेतृत्व में उतरेगी। इन टीमों में एक टीम तो 3 बार ट्रॉफी भी जीत चुकी है।
गुजरात टाइटंस
अपने पहले ही सीजन में चैंपियन बनने वाली टीम गुजरात भी इस बार नए कप्तान के नेतृत्व में उतर सकती है। हार्दिक के जाने के बाद टीम नए कप्तान की तलाश में है। हालांकि, पिछले साल गिल की कप्तानी में टीम कुछ खास नहीं कर पाई थी। इस बार मैनेजमेंट ने संकेत दिए हैं कि राशिद खान को नई जिम्मेदारी मिल सकती है।
पंजाब किंग्स
इस साल सबसे दिलचस्प पंजाब किंग्स की टीम है। टीम के साथ-साथ कोचिंग स्टाफ भी नया है। इस टीम ने आईपीएल चैंपियन कप्तान पर निवेश किया है और केकेआर से पंजाब में आए श्रेयस अय्यर को यह जिम्मेदारी मिल सकती है।
कोलकाता नाईट राइडर्स
डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता ने भी अपने कप्तान को इस बार जाने दिया था। ऐसे में इस टीम की कमान अजिंक्य रहाणे या वेंकटेश अय्यर को मिल सकती है।
दिल्ली कैपिटल्स
दिल्ली कैपिटल्स ने भी इस बार अपने कप्तान ऋषभ पंत को रिटेन नहीं किया था। इस बार टीम नए कप्तान के साथ उतरगी। केएल राहुल को यह जिम्मेदारी दी जा सकती है।
लखनऊ सुपर जायंट्स
लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस बार केएल राहुल को जाने दिया था। ऐसे में कप्तानी की रेस में ऋषभ पंत और निकोलस पूरन आगे हैं। ज्यादा उम्मीद है कि पंत को यह जिम्मेदारी दी जाए।
Bigg Boss 18: बिग बॉस में बेटी और दामाद बन ठाठ से रहे ये 7 TV सितारे, कुछ को तो थाल में परोसकर मिली ट्रॉफी
किडनी स्टोन को तोड़कर बाहर कर देगी भूरे रंग की दाल, जल्द खत्म होगी स्टोन की समस्या
सिर्फ ₹100 रुकने का जुगाड़, घर जैसा होगा आदर-सत्कार, प्रयागराज में जाओ यहां
दिल्ली-श्रीनगर के बीच कब से चलेगी Vande Bharat Express, रेलवे का आया नया अपडेट
लड़ाई के बाद कोंस्टास और विराट की क्या हुई बातचीत, सैम ने खुद खोला राज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited