CSK ने कर दी बड़ी गलती, इन खिलाड़ियों पर नहीं जताया भरोसा
IPL 2025, Chennai Super Kings Released Players List: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले सभी टीमों ने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। इसमें पांच बार की चैम्पियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ा नुकसान हुआ है। उन्होंने अपने धाकड़ खिलाड़ियों को रिलीज कर दिए हैं। आइए जानते हैं कि चेन्नई ने किन बड़े खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है।
डेवोन कॉन्वे
चेन्नई सुपर किंग्स ने डेवोन कॉन्वे को रिलीज कर दिया है। उन्होंने चेन्नई के लिए शानदार पारी खेली है। कॉन्वे ने चेन्नई के लिए दो सालों में 23 मैचों में कुल 924 रन बनाए थे।
रचिन रवींद्र
वनडे वर्ल्ड कप में शानदार पारी खेलने के बाद रचिन रवींद्रने आईपीएल में भी धमाकेदार पारी खेली थी, लेकिन फ्रेंचाइजी ने उनको रिलीज कर दिया है।
दीपक चाहर
चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने भरोसेमंद गेंदबाज दीपक चाहर को रिलीज कर दिया है। उन्होंने 2018 से अभी तक टीम के साथ जुड़े थे। इस दौरान उन्होंने कुल 76 विकेट चटकाए थे।
शार्दुल ठाकुर
चेन्नई सुपर किंग्स की रिलीज लिस्ट में शार्दुल ठाकुर का नाम भी शामिल है। उन्होंने चेन्नई के लिए पांच सीजन में घातक गेंदबाजी की है।
महीश तीक्ष्णा
श्रीलंकाई खिलाड़ी महीश तीक्ष्णा का भी नाम चेन्नई सुपर किंग्स के रिलीज लिस्ट में है। उन्होंने पिछले सीजन में 5 मैचों में कुल दो विकेट चटकाए थे।
तुषार देशपांडे
आईपीएल के पिछले सीजन में चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज तुषार देशपांडे को भी चेन्नई ने रिलीज कर दिया है। उन्होंने पिछले सीजन में 13 मैचों में कुल 17 विकेट चटकाए थे।
आंतों की गंदगी को खींच लेंगी सर्दियों की ये लाल सब्जी, बॉडी डिटॉक्स करने का रामबाण तरीका, खाते ही अंग-अंग होगा साफ
धोनी के दोस्त ने ऋषभ पंत को लेकर कर दी भविष्यवाणी, कहा- टूट सकता है रिकॉर्ड
पंत से चहल तक, Mock Auction में कितने में बिके ये स्टार खिलाड़ी
पैन नंबर एक्टिव है या नहीं, घर बैठे आसानी से ऐसे करें पता
Photos: दुनिया के पांच सबसे अनोखे पक्षी, जो आसमान में उड़ते समय पूरी कर लेते हैं अपनी नींद
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited