अगर ये 5 खिलाड़ी चमके तो IPL 2025 में गजब कर जाएगी चेन्नई सुपर किंग्स

Chennai Super Kings IPL 2025 Star Players: चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2025 में वैसी टीम नजर नहीं आ रही है जैसी पहले हुआ करती थी। इसकी बड़ी वजह है कि उन्होंने अपने कई शानदार खिलाड़ियों को आईपीएल नीलामी से पहले खुद से अलग कर दिया। अब टीम में जो खिलाड़ी रिटेन किए गए और जो खिलाड़ी नए टीम में आए हैं, उनमें कुछ ही ऐसे हैं जो उनकी टीम में जान डाल सकते हैं। आइए जानते हैं कि कौन से वो 5 धुरंधर खिलाड़ी हैं जो इस बार आईपीएल में सीएसके में अंतर पैदा कर सकते हैं।

आईपीएल में चेन्नई के X-फैक्टर
01 / 06

आईपीएल में चेन्नई के X-फैक्टर

आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स ने पुराने और नए खिलाड़ियों के मिश्रण के साथ टीम तो तैयार कर ली है लेकिन फिर भी उनकी टीम अन्य के मुकाबले कमजोर नजर आ रही है। टीम की उम्मीद कुछ ही खिलाड़ियों पर टिकी होंगी। धोनी और जडेजा जैसे खिलाड़ी करियर के अंतिम चरण में हैं, ऐसे में कौन से खिलाड़ी सुपरपंच बन सकते हैं यहां आपको बताने जा रहे हैं।और पढ़ें

1 डेवॉन कॉनवे
02 / 06

1. डेवॉन कॉनवे

न्यूजीलैंड के इस ओपनर से चेन्नई सुपर किंग्स को बहुत उम्मीदें होंगी। अगर कॉनवे हमेशा की तरह पारी की अच्छी शुरुआत दे सके तो चेन्नई को हर मैच में फायदा होगा।

2 रविचंद्रन अश्विन
03 / 06

2. रविचंद्रन अश्विन

ये महान भारतीय स्पिनर CSK में सालों बाद लौट चुका है। अश्विन अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं इसलिए उन पर कोई दबाव नहीं होगा। उनकी फिरकी चेन्नई की ताकत बनेगी।

3 रचिन रविंद्र
04 / 06

3. रचिन रविंद्र

इस कीवी ऑलराउंडर को 4 करोड़ में खरीदा गया है और उनसे काफी उम्मीदें हैं। रचिन रविंद्र अगर जडेजा के साथ मिलकर गेंद और बल्ले से कमाल करते हैं तो ये सुपरपंच होगा।

4 सैम करन
05 / 06

4. सैम करन

इंग्लैंड के इस ऑलराउंडर को चेन्नई ने 2.40 करोड़ में खरीदा है। सैम करन अगर अपनी पूरी लय में दिखे तो कमजोर दिखने वाली CSK में जान आ जाएगी।

cskpunja6
06 / 06

cskpunja6

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited