IPL 2025 में नए तेवर वाली CSK की प्लेइंग 11 में दिखेंगे ये लाजवाब बल्लेबाज
CSK Batters In IPL 2025 Playing XI: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने 5 पुराने खिलाड़ियों को रिटेन किया था, जबकि कुछ रिलीज किए गए पुराने खिलाड़ियों को नीलामी में ज्यादा रकम देकर दोबारा खरीदा भी। इसके अलावा उन्होंने कई नए शानदार खिलाड़ियों को खरीदकर अपनी बेहतरीन टीम तैयार कर ली है जो उनको छठी बार आईपीएल चैम्पियन बनाने का दम रखती है। इस बार की नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने जिन खिलाड़ियों को खरीदा है उनमें सबसे प्रमुख तौर पर बल्लेबाजों के नाम शामिल हैं। हम यहां आपको बताने जा रहे हैं कि आईपीएल ऑक्शन के बाद जिस तरह से चेन्नई की टीम तैयार हुई है उसमें उनकी प्लेइंग-11 में कौन-कौन से बल्लेबाज प्रमुखता से जगह पाने वाले हैं। दिलचस्प बात ये है कि उनके बैटिंग ऑर्डर में मौजूद सभी बल्लेबाज या तो लंबे समय से चेन्नई का हिस्सा बने हुए हैं, या फिर कभी ना कभी चेन्नई का हिस्सा थे और अब टीम में वापसी की है।
IPL 2025 में चेन्नई के प्रमुख बल्लेबाज
चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 की नीलामी में तकरीबन 18 बल्लेबाज खरीदे हैं जिसमें एम एस धोनी सहित उनके दो विकेटकीपर और 11 ऑलराउंडर खिलाड़ी शामिल हैं। इनमें से किन खिलाड़ियों को प्लेइंग-11 के अंदर बैटिंग ऑर्डर में जगह मिलने वाली है, यहां जानते हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स की सलामी जोड़ी
चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर्स में कोई फेरबदल देखने को नहीं मिलने वाला क्योंकि उन्होंन अपने दोनों प्रमुख ओपनर्स को नीलामी से पहले ही रिटेन कर लिया था। ये बल्लेबाज हैं कप्तान रुतुराज गायकवाड़ (18 करोड़ रुपये) और न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (6.25 करोड़ रुपये)।
तीसरे और चौथे नंबर पर कौन आएगा
सीएसके की प्लेइंग 11 में तीसरे नंबर पर बल्लेबाज करने उतरेंगे न्यूजीलैंड के शानदार ऑलराउंडर रचिन रवींद्र जिनको नीलामी में 4 करोड़ रुपये में खरीदा गया है। जबकि चौथे स्थान पर आएंगे शिवम दुबे जिनको 12 करोड़ में चेन्नई ने अपनी टीम में रिटेन किया है।
पांचवें नंबर पर सैम करन
चेन्नई के लिए पांचवें नंबर पर भी एक बेहतरीन ऑलराउंडर इंग्लैंड के सैम करन बल्लेबाजी करने उतरेंगे। टीम में वापसी कर रहे सैम करन को आईपीएल ऑक्शन में चेन्नई फ्रेंचाइजी ने 2.40 करोड़ रुपये में खरीदा।
छठे स्थान पर सर जडेजा
इस बैटिंग ऑर्डर में छठा स्थान एक और भारतीय ऑलराउंडर व चेन्नई सुपर किंग्स के पुराने धुरंधर रवींद्र जडेजा बैटिंग करने उतरेंगे। सर जडेजा के नाम से मशहूर इस खिलाड़ी को चेन्नई ने 18 करोड़ में रिटेन किया है।
7वें नंबर पर मिस्टर 7 आएंगे
वहीं सातवें नंबर पर टीम के पूर्व कप्तान व विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी बल्लेबाजी करने के लिए आएंगे। धोनी समय-समय पर बैटिंग ऑर्डर में खुद को प्रमोट भी कर सकते हैं।
आठवें नंबर पर भी महारथी
चेन्नई सुपर किंग्स का बैटिंग ऑर्डर इतना गहरा होगा कि विरोधी टीम के लिए उनको ऑल-आउट करना आसान नहीं होने वाला, क्योंकि आठवें नंबर पर यूं तो देश के बेस्ट स्पिनर रविचंद्रन अश्विन उतरेंगे लेकिन उनकी बल्लेबाजी से दुनिया वाकिफ है। अश्विन को 9.75 करोड़ रुपये में चेन्नई लंबे समय बाद टीम में वापस लाई है।
घर की उत्तर दिशा में इन 6 चीजों को रखने से कभी नहीं छाएगी गरीबी
धनु संक्रांति 2024 से इन 5 राशियों का शुरू हो जाएगा गोल्डन टाइम!
Kharmas 2024: खरमास में इन 4 राशि वालों पर खूब बरसेगी सूर्य देव की कृपा
IPL 2025 से पहले गरजा लखनऊ के खिलाड़ी का बल्ला, पाकिस्तानी गेंदबाजों को कूट डाला
कानपुर के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज, Google में होता है प्लेसमेंट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited