धनश्री ने अपने पति युजवेंद्र चहल के जन्मदिन पर किया कुछ ऐसा, फैंस ने लगा दी क्लास

Dhanshree Verma birthday post for Yuzvendra Chahal: भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज युजवेंद्र चहल सोमवार (23 जुलाई 2024) को अपना 34वां जन्मदिन मना रहे थे। उनको इस खास दिवस पर दुनियाभर से बधाईयां मिल रही थी। चहल को उनकी पत्नी धनश्री ने भी एक खास पोस्ट डालकर बधाई दी लेकिन ये फैंस को पसंद नहीं आई।

01 / 06
Share

34 साल के हुए युजवेंद्र चहल

भारतीय टीम के सबसे सफल टी20ई स्पिनर युजवेंद्र चहल का जन्म 23 जुलाई 1990 को हुआ था वे सोमवार को 34 साल के हो गए हैं। चहल को इस खास दिन पर कई पूर्व क्रिकेटर्स और उनके साथियों ने मजेदार तरीके से विश किया। जिसमें युवराज सिंह, सुरेश रैना समेत अन्य शामिल थे। चहल अपनी गेंदबाजी के अलावा अपने मजाकिया व्यव्हार के लिए भी जाने जाते हैं।​

02 / 06
Share

धनश्री को शाम को आई पति की याद

​धनश्री यूं तो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं लेकिन जब पति युजवेंद्र चहल को विश करने की बात आई तो उन्होंने शाम को 6 बजे पोस्ट किया। तब तक हर कोई चहल को बधाईयां दे चुका था।​

03 / 06
Share

धनश्री ने ऐसे किया विश

धनश्री ने चहल के लिए इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा कि' सबसे महान स्पिनर और विजेता,आपका कौशल सेट और अपनी टीम के लिए जीत हासिल करने का आपका जुनून आपकी सबसे बड़ी खूबी है… भगवान हमेशा अपना आशीर्वाद बनाए रखें…मैं हमेशा आपकी सबसे बड़ा चीयरलीडर रहूंगी, हैप्पी बर्थडे चहल।'​

04 / 06
Share

चहल के साथ फोटोज भी किए शेयर

​धनश्री ने इस मैसेज के अलावा चहल के साथ 4 शानदार तस्वीरें भी शेयर की जिसमें दोनों कपल बेहतरीन नजर आ रहे हैं।​

05 / 06
Share

फैंस ने लगा दी क्लास

​धनश्री का ये मैसेज फैंस को पसंद नहीं आया। उनके मुताबिक इसे पढ़कर लग ही नहीं रहा था कि कोई पत्नी अपने पति के लिए कुछ पोस्ट कर रही हो ये केवल एक भारतीय क्रिकेट टीम के फैन के मैसेज की तरह लग रहा था।​

06 / 06
Share

टी20 टीम से बाहर किए गए चहल

​युजवेंद्र चहल को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज से बाहर कर दिया गया है। उनका इस फॉर्मेंट में भविष्य तय नहीं है।​