ध्रुव जुरेल ने खोला सैल्यूट सेलिब्रेशन का राज, पहली फिफ्टी को किया था सेलिब्रेट

रांची टेस्ट में जब टीम इंडिया 7 विकेट खोकर मुश्किल परिस्थिति में थी, तब विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ मिलकर 90 रन की पारी खेली और टीम इंडिया को मैच में बनाए रखा।

ध्रुव जुरेल की संकटमोचक पारी
01 / 06

ध्रुव जुरेल की संकटमोचक पारी

ध्रुव जुरेल उस वक्त बल्लेबाजी करने उतरे थे जब टीम इंडिया का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 177 रन था। उन्होंने यहां से पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ अपनी पारी बुननी शुरू की और टीम इंडिया को 300 रन के पार पहुंचा दिया।

ध्रुव जुरेल ने जड़ा पहला अर्धशतक
02 / 06

ध्रुव जुरेल ने जड़ा पहला अर्धशतक

जुरैल ने पहले कुलदीप यादव के साथ 76 और बाद में आकाश दीप के साथ शानदार 40 रन की साझेदारी की और टीम इंडिया को 307 रन के स्कोर तक पहुंचाया।

शतक से चूक जुरेल
03 / 06

शतक से चूक जुरेल

ध्रुव जुरेल आखिरी विकेट के तौर पर आउट हुए। उन्होंने 149 गेंद पर 90 रन की यादगार पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 4 छक्के लगाए।

सैल्यूट कर किया अर्धशतक को सेलिब्रेट
04 / 06

सैल्यूट कर किया अर्धशतक को सेलिब्रेट

अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक लगाने के बाद जुरेल ने इसे सैल्यूट कर अनोखे अंदाज में सेलिब्रेट किया। उनके इस सेलिब्रेशन के पीछे की वजह उनके पिता नेम सिंह हैं जो आर्मी में हवलदार के पोस्ट पर थे।

मैच के बाद बताई सैल्यूट सेलिब्रेशन की वजह
05 / 06

मैच के बाद बताई सैल्यूट सेलिब्रेशन की वजह

मैच के बाद उन्होंने बताया कि यह उनके पिता को समर्पित था, जिन्होंने एक दिन पहले ही उनसे कहा था कि एक सैल्यूट तो दिखा दे। यही कारण था कि उन्होंने फिफ्टी जड़ने के बाद इसे अनोखे स्टाइल में सेलिब्रेट किया।

दिग्गजों ने की जुरेल की तारीफ
06 / 06

दिग्गजों ने की जुरेल की तारीफ

जुरेल की इस साहसिक पारी की तारीफ दिग्गज क्रिकेटरों ने भी की। सुनील गावस्कर ने तो यहां तक कह दिया कि अगला महेंद्र सिंह धोनी तैयार हो रहा है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited