IND vs ENG: पिता ने लड़ा था कारगिल युद्ध, बेटे ने डेब्यू मैच में ही जीते दिल

​Dhruv Jurel story: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रूव जुरेल ने डेब्यू किया है। उन्होंने पहले ही मैच में अपनी बल्लेबाजी की कला से सभी को इंप्रेस कर दिया है। जुरेल की कहानी भी काफी रोचक है।

01 / 05
Share

​डेब्यू में किया कमाल

​ध्रूव जुरेल ने मैच में 46 रन बनाए और सभी का दिल जीत लिया। उनकी पारी काफी संभली हुई नजर आई।​

02 / 05
Share

​अश्विन के साथ की शानदार साझेदारी

ध्रूव जुरेल ने रविचंद्रन अश्विन के साथ शानदार साझेदारी की। इन दोनों की पार्टनर्शिप के चलते भारत का स्कोर 400 के पार चले गया।​

03 / 05
Share

​कारगिल युद्ध लड़ चुके पिता

​ध्रूव जुरेल के पिता सेना से रिटायर हुए हैं वे कारगिल युद्ध भी लड़ चुके हैं।​

04 / 05
Share

​मां ने बेटे के लिए गिरवी रख दिए थे जेवर

​ध्रूव जुरेल की मां ने एक बार बेटे को बल्ला दिलाने के लिए अपने जेवर गिरवी रख दिए थे।​

05 / 05
Share

​आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए किया था डेब्यू

​ध्रूव जुरेल आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं उन्होंने 2023 में डेब्यू किया था।​