IPL और BBL में क्या है अंतर, किसमें कितना मिलता है प्राइज मनी

क्रिकेट वर्ल्ड की दो प्रमुख और लोकप्रिय लीग की बात करें तो आईपीएल और बीबीएल का नाम सबसे पहले दिमाग में आता है। आईपीएल की शुरुआत 2008 में ही हो गई थी जबकि बीबीएल का पहला सीजन 2011-12 में खेला गया। लोकप्रियता के बावजूद दोनों लीग में कुछ खास अंतर है।

सबसे लोकप्रिय क्रिकेट लीग में शुमार
01 / 06

सबसे लोकप्रिय क्रिकेट लीग में शुमार

पूरी दुनिया में कई क्रिकेट लीग होती हैं लेकिन उन सबमें दो लीग आईपीएल और बीबीबीएल को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। आईपीएल भारत में जबकि बीबीएल ऑस्ट्रेलिया में खेला जाता है। दोनों ही लीग का फॉर्मेट लगभग एक जैसा है।

दोनों लीग की शुरुआत 8 टीम से हुई
02 / 06

दोनों लीग की शुरुआत 8 टीम से हुई

दोनों लीग की शुरुआत 8 टीम से हुई। आईपीएल का पहला सीजन 8 टीम के साथ खेला गया था जबकि बीबीएल में भी 8 टीम ही खेलती है।

दोनों लीग का समय
03 / 06

दोनों लीग का समय

दोनों लीग का आयोजन अलग-अलग समय में होता है। आईपीएल जहां मार्च-अप्रैल में खेला जाता है तो वहीं बीबीएल दिसंबर से फरवरी के बीच खेला जाता है।

स्क्वॉड में होता है अंतर
04 / 06

स्क्वॉड में होता है अंतर

आईपीएल में 18-25 खिलाड़ी का स्क्वॉड होता है जिसमें अधिकतम 8 ओवरसीज खिलाड़ी होते हैं जबकि बीबीएल में 19 खिलाड़ी होते हैं जिसमें 6 ओवरसीज खिलाड़ी होते हैं।

प्लेइंग इलेवन के नियम में भीअंतर
05 / 06

प्लेइंग इलेवन के नियम में भीअंतर

दोनों लीग के प्लेइंग इलेवन नियमों में भी है अंतर। आईपीएल में जहां प्लेइंग इलेवन में अधिकतम 4 ओवरसीज खिलाड़ी खेल सकते हैं जबकि बीबीएल के प्लेइंग इलेवन में केवल 3 ओवरसीज खिलाड़ी खेल सकते हैं।

प्राइज मनी में है भारी अंतर
06 / 06

प्राइज मनी में है भारी अंतर

दोनों लीग की प्राइज मनी में भी खासा अंतर है। आईपीएल विजेता टीम को 20 करोड़ रुपये मिलते हैं जबकि बीबीएल विजेता को केवल 2.45 करोड़ की प्राइज मनी दी जाती है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited