IPL और BBL में क्या है अंतर, किसमें कितना मिलता है प्राइज मनी

क्रिकेट वर्ल्ड की दो प्रमुख और लोकप्रिय लीग की बात करें तो आईपीएल और बीबीएल का नाम सबसे पहले दिमाग में आता है। आईपीएल की शुरुआत 2008 में ही हो गई थी जबकि बीबीएल का पहला सीजन 2011-12 में खेला गया। लोकप्रियता के बावजूद दोनों लीग में कुछ खास अंतर है।

01 / 06
Share

सबसे लोकप्रिय क्रिकेट लीग में शुमार

पूरी दुनिया में कई क्रिकेट लीग होती हैं लेकिन उन सबमें दो लीग आईपीएल और बीबीबीएल को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। आईपीएल भारत में जबकि बीबीएल ऑस्ट्रेलिया में खेला जाता है। दोनों ही लीग का फॉर्मेट लगभग एक जैसा है।

02 / 06
Share

दोनों लीग की शुरुआत 8 टीम से हुई

दोनों लीग की शुरुआत 8 टीम से हुई। आईपीएल का पहला सीजन 8 टीम के साथ खेला गया था जबकि बीबीएल में भी 8 टीम ही खेलती है।

03 / 06
Share

दोनों लीग का समय

दोनों लीग का आयोजन अलग-अलग समय में होता है। आईपीएल जहां मार्च-अप्रैल में खेला जाता है तो वहीं बीबीएल दिसंबर से फरवरी के बीच खेला जाता है।

04 / 06
Share

स्क्वॉड में होता है अंतर

आईपीएल में 18-25 खिलाड़ी का स्क्वॉड होता है जिसमें अधिकतम 8 ओवरसीज खिलाड़ी होते हैं जबकि बीबीएल में 19 खिलाड़ी होते हैं जिसमें 6 ओवरसीज खिलाड़ी होते हैं।

05 / 06
Share

प्लेइंग इलेवन के नियम में भीअंतर

दोनों लीग के प्लेइंग इलेवन नियमों में भी है अंतर। आईपीएल में जहां प्लेइंग इलेवन में अधिकतम 4 ओवरसीज खिलाड़ी खेल सकते हैं जबकि बीबीएल के प्लेइंग इलेवन में केवल 3 ओवरसीज खिलाड़ी खेल सकते हैं।

06 / 06
Share

प्राइज मनी में है भारी अंतर

दोनों लीग की प्राइज मनी में भी खासा अंतर है। आईपीएल विजेता टीम को 20 करोड़ रुपये मिलते हैं जबकि बीबीएल विजेता को केवल 2.45 करोड़ की प्राइज मनी दी जाती है।