बॉक्सिंग डे टेस्ट में शतकीय पंच जड़ने वाले भारतीय कप्तान

Boxing day Century by Indian Captains: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैच की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 26 दिसंबर, 2024 से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। क्रिसमस के अगले दिन खेला जाने वाला ये मुकाबला बॉक्सिंग डे टेस्ट के रूप में जाना जाता है। छुट्टी के दिन हजारों की संख्या में लोग दोस्तों और परिवार के साथ मैच का लुत्फ उठाने स्टेडियम पहुंचते हैं। ऐसे में खिलाड़ियों को भी खचाखच भरे स्टेडियम में अपनी प्रशंसकों के बीच अपने खेल की छाप छोड़ने में मजा आता है। ऐसे में टीम के कप्तान भी मौके का फायदा उठाने में नहीं चूकते हैं और धमाल मचाते हैं। आज हम ऐसे ही कुछ भारतीय कप्तानों पर नजर डालते हैं जिन्होंने बॉक्सिंग डे टेस्ट में शतकीय पंच जड़ा है।

दिलीप वेंसरकर-102
01 / 05

दिलीप वेंसरकर-102

भारत के लिए बॉक्सिंग डे टेस्ट में शतक जड़ने वाले पहले कप्तान दिलीप वेंसरकर बने थे। वेंसरकर ने साल 1987 में वेस्टइंडीज के खिलाफ इडेन गार्डन्स मैदान पर 266 गेंद पर 102 रन की पारी खेली थी।

मोहम्मद अजहरुद्दीन-103
02 / 05

मोहम्मद अजहरुद्दीन-103

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन बॉक्सिंग डे टेस्ट में शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बने थे। उन्होंने साल 1998 में वेलिंगटन टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ 156 गेंद में 103 रन की पारी खेली थी।

सचिन तेंदुलकर-116
03 / 05

सचिन तेंदुलकर-116

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर बॉक्सिंग डे टेस्ट शतक जड़ने वाले तीसरे भारतीय कप्तान साल 1999 में बने थे। सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के एमसीजी में ये कारनामा किया था। उन्होंने उस मैच में 116 रन की पारी खेली थी।

अजिंक्य रहाणे-112
04 / 05

अजिंक्य रहाणे-112

अजिंक्य रहाणे साल 2020 में बॉक्सिंग डे टेस्ट में शतक जड़ने वाले चौथे भारतीय कप्तान बने थे। रहाणे ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एमसीजी में ये कारनामा किया था। उन्होंने 223 गेंद में 112 रन की पारी खेलकर टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका अदा की थी।

Rohit Sharma
05 / 05

Rohit Sharma

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited