24 घंटे के भीतर टूटा श्रीलंका के दो दिग्गज का रिकॉर्ड

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में श्रीलंका के दो दिग्गज बल्लेबाज का रिकॉर्ड टूट गया। 24 घंटे के भीतर श्रीलंका के दो अलग-अलग बल्लेबाज ने श्रीलंका के दिग्गज सनथ जयसूर्या और मार्वन अट्टापट्टू का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

24 घंटे में टूटा दो रिकॉर्ड
01 / 06

24 घंटे में टूटा दो रिकॉर्ड

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में श्रीलंका को भले ही 190 रन से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन यह मुकाबला श्रीलंका के लिहाज से यादगार बन गया क्योंकि इस मुकाबले में श्रीलंका के दो दिग्गज बल्लेबाज का रिकॉर्ड टूट गया। इस मैच में सनथ जयसूर्या और मार्वन अट्टापट्टू का रिकॉर्ड पीछे छूट गया।

करुणारत्ने ने तोड़ा जयसूर्या का रिकॉर्ड
02 / 06

करुणारत्ने ने तोड़ा जयसूर्या का रिकॉर्ड

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में दिमुथ करुणारत्ने ने सनथ जयसूर्या का रिकॉर्ड तोड़ दिया। अब वह श्रीलंका की ओर से टेस्ट क्रिकेट में रन बनाने के मामले में जयसूर्या से आगे निकल गए। उनके नाम 93 टेस्ट के 178 पारी में 6,990 रन हो गए हैं।

दूसरे टेस्ट में करुणारत्न की पारी
03 / 06

दूसरे टेस्ट में करुणारत्न की पारी

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में दिमुथ करुणारत्ने ने 62 रन बनाए। पहली पारी में उन्होंने 7 और दूसरी पारी में 55 रन बनाए।

जयसूर्या का टेस्ट करियर
04 / 06

जयसूर्या का टेस्ट करियर

जयसूर्या की बात करें तो वह श्रीलंका की ओर से 110 टेस्ट में 40 की औसत से 6,973 रन बना चुके हैं जिसमें उन्होंने 14 सेंचुरी और 31 फिफ्टी लगाई है। उनका सर्वाधिक स्कोर 340 रन है।

मार्वन अट्टापट्टू से आगे निकले चांदीमल
05 / 06

मार्वन अट्टापट्टू से आगे निकले चांदीमल

दूसरा रिकॉर्ड दिनेश चांदीमल ने तोड़ा जिन्होंने श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज मार्वन अट्टापट्टू को पीछे छोड़ा। 81 टेस्ट की 146 पारी में 5,656 रन के साथ उन्होंने मार्वन अट्टापट्टू को पीछे छोड़ दिया और श्रीलंका की ओर से टेस्ट में 7वें हाईएस्ट रन गेटर बन गए।

मार्वन अट्टापट्टू का टेस्ट करियर
06 / 06

मार्वन अट्टापट्टू का टेस्ट करियर

मार्वन अट्टापट्टू ने 90 मैच के 156 पारी में 5,502 रन बनाए हैं जिसमें उन्होंने 16 शतक और 17 अर्धशतकीय पारी खेली है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited