24 घंटे के भीतर टूटा श्रीलंका के दो दिग्गज का रिकॉर्ड

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में श्रीलंका के दो दिग्गज बल्लेबाज का रिकॉर्ड टूट गया। 24 घंटे के भीतर श्रीलंका के दो अलग-अलग बल्लेबाज ने श्रीलंका के दिग्गज सनथ जयसूर्या और मार्वन अट्टापट्टू का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

01 / 06
Share

24 घंटे में टूटा दो रिकॉर्ड

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में श्रीलंका को भले ही 190 रन से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन यह मुकाबला श्रीलंका के लिहाज से यादगार बन गया क्योंकि इस मुकाबले में श्रीलंका के दो दिग्गज बल्लेबाज का रिकॉर्ड टूट गया। इस मैच में सनथ जयसूर्या और मार्वन अट्टापट्टू का रिकॉर्ड पीछे छूट गया।

02 / 06
Share

करुणारत्ने ने तोड़ा जयसूर्या का रिकॉर्ड

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में दिमुथ करुणारत्ने ने सनथ जयसूर्या का रिकॉर्ड तोड़ दिया। अब वह श्रीलंका की ओर से टेस्ट क्रिकेट में रन बनाने के मामले में जयसूर्या से आगे निकल गए। उनके नाम 93 टेस्ट के 178 पारी में 6,990 रन हो गए हैं।

03 / 06
Share

दूसरे टेस्ट में करुणारत्न की पारी

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में दिमुथ करुणारत्ने ने 62 रन बनाए। पहली पारी में उन्होंने 7 और दूसरी पारी में 55 रन बनाए।

04 / 06
Share

जयसूर्या का टेस्ट करियर

जयसूर्या की बात करें तो वह श्रीलंका की ओर से 110 टेस्ट में 40 की औसत से 6,973 रन बना चुके हैं जिसमें उन्होंने 14 सेंचुरी और 31 फिफ्टी लगाई है। उनका सर्वाधिक स्कोर 340 रन है।

05 / 06
Share

मार्वन अट्टापट्टू से आगे निकले चांदीमल

दूसरा रिकॉर्ड दिनेश चांदीमल ने तोड़ा जिन्होंने श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज मार्वन अट्टापट्टू को पीछे छोड़ा। 81 टेस्ट की 146 पारी में 5,656 रन के साथ उन्होंने मार्वन अट्टापट्टू को पीछे छोड़ दिया और श्रीलंका की ओर से टेस्ट में 7वें हाईएस्ट रन गेटर बन गए।

06 / 06
Share

मार्वन अट्टापट्टू का टेस्ट करियर

मार्वन अट्टापट्टू ने 90 मैच के 156 पारी में 5,502 रन बनाए हैं जिसमें उन्होंने 16 शतक और 17 अर्धशतकीय पारी खेली है।