दिनेश कार्तिक ने कर दी भविष्यवाणी, पुजारा-रहाणे की जगह ले सकते हैं ये दो युवा बल्लेबाज
Dinesh Karthik Prediction Pujara and Rahane Replacements: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। इस ट्रॉफी में भारत और ऑस्ट्रेलिया का आमना-सामना होगा। दोनों टीमों के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस बीच, टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे की जगह लेने वाले खिलाड़ियों के नाम को लेकर भविष्यवाणी की। आइए जानते हैं कि वे कौन खिलाड़ी हैं जो पुजारा और रहाणे को रिप्लेस कर सकते हैं।
कब से शुरू होगा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। ट्रॉफी का आगाज 22 नवंबर 2024 से होगा, जो 07 जनवरी 2025 तक चलेगा।
खेले जाएंगे पांच टेस्ट मैच
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। इस दौरान दोनों टीमों के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी।
अलग-अलग वेन्यू पर होंगे मैच
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के सभी पांच मैच अलग-अलग वेन्यू पर खेले जाएंगे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला मैच पर्थ में, दूसरा मैच एडिलेड में, तीसरा मैच ब्रिस्बेन में, चौथा मैच मेलबर्न में और पांच मैच सिडनी में खेला जाएगा।
डीके की भविष्यवाणी
क्रिकबज से बातचीत करते हुए दिनेश कार्तिक ने भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे के रिप्लेसमेंट को लेकर भविष्यवाणी की। उन्होंने शुभमन गिल और सरफराज खान के नाम सुझाए। उनहोंने कहा कि शुभमन गिल और सरफराज खान दोनों में ही बड़े खिलाड़ियों की जगह लेने के गुण हैं।
इंग्लैड के खिलाफ रहा था अच्छा प्रदर्शन
हाल ही में हुए घरेलू सीरीज में भारत का सामना इंग्लैंड से हुआ था। इस सीरीज में शुभमन गिल और सरफराज खान का बल्ला जमकर चला था। दिनेश कार्तिक ने कहा कि मुझे लगता है कि ये दोनों निश्चित रूप से ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेंगे और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे।
रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन के बाद भी करुण नायर क्यों नहीं हुई टीम इंडिया में वापसी
Astro Tips for Exams: बोर्ड एग्जाम में मिलेंगे बढ़िया मार्क्स, लगेगा पढ़ाई में मन, देखिए परीक्षा के ज्योतिषीय उपाय
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम इंडिया स्क्वॉड की 5 बड़ी बातें
चैम्पियंस ट्रॉफी में ऐसी होगी टीम इंडिया की मजबूत प्लेइंग-11
ब्यूटी विद ब्रेन हैं IFS ऐश्वर्या, मॉडलिंग छोड़ पहले प्रयास में UPSC पर साधा निशाना
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited