IPL नीलामी पर दिनेश कार्तिक की भविष्यवाणी, ये खिलाड़ी बहुत बड़ी रकम हासिल करेगा
Most Expensive Player In IPL 2025 Auction Prediction: आईपीएल 2025 के लिए होने वाली खिलाड़ियों की नीलामी जैसे-जैसे करीब आ रही है, वैसे-वैसे फैंस और खिलाड़ियों की धड़कनें बढ़ती जा रही हैं। इस बार मेगा नीलामी है जहां अधिकतर खिलाड़ी बिकने के लिए उपलब्ध होंगे, ऐसे में कौन सा खिलाड़ी इस बार सबसे महंगा बिकेगा इस चीज पर सबकी नजरें टिकी रहेंगी। फिलहाल, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बैटिंग कोच व पूर्व क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने अभी से भविष्यवाणी कर दी है कि कौन सा खिलाड़ी इस बार आईपीएल मेगा ऑक्शन में सबसे महंगा खिलाड़ी साबित होगा।
इंडियन प्रीमियर लीग की बड़ी नीलामी
टी20 क्रिकेट की सबसे महंगी लीग आईपीएल की सबसे बड़ी नीलामी कुछ ही दिन दूर है। टीमों ने जिन चुनिंदा खिलाड़ियों को रिटेन करना था, वो कर लिया गया है। बाकी खिलाड़ी रिलीज हो चुके हैं। अब नीलामी में बिकने के लिए मौजूद रहने वाले खिलाड़ियों में कौन सबसे महंगा बिकेगा इस पर दिनेश कार्तिक ने भविष्यवाणी की है। आप भी यहां जानिए उन्होंने किसका नाम लिया।
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन
आईपीएल के 18वें सीजन के लिए खिलाड़ियों का ऑक्शन होने वाला है और इस बार मेगा नीलामी होने की वजह से सभी फैंस में ज्यादा उत्सुकता है। कुछ रिटेन खिलाड़ियों को छोड़ दें तो सभी टीमें पूरी तरह नए सिरे से तैयार होती नजर आएंगी।
कौन बिकेगा सबसे महंगा
पिछली बार की नीलामी में दो विदेशी खिलाड़ियों, ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क (24.75 करोड़) और पैट कमिंस (20.50 करोड़) ने सभी रिकॉर्ड तोड़ डाले थे। अब सभी के मन में सवाल है कि इस बार सबसे महंगा कौन सा खिलाड़ी बिकेगा।
दिनेश कार्तिक की भविष्यवाणी
खिलाड़ी से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाजी कोच बने दिनेश कार्तिक इस बार नई भूमिका में नजर आने वाले हैं। वो अपने एक्सपर्ट कमेंट्स के लिए मशहूर रहे हैं। अब उन्होंने दावा किया है कि कौन सा विदेशी खिलाड़ी इस बार नीलामी में बहुत बड़ी रकम हासिल करने वाला है।
कार्तिक ने लिया इस खिलाड़ी का नाम
दिनेश कार्तिक के मुताबिक दक्षिण अफ्रीका के जेराल्ड कोएत्जे इस बार आईपीएल 2025 की नीलामी में बहुत बड़ी रकम हासिल करने वाले हैं। तेज गेंदबाज कोएत्जे ने भारत के खिलाफ मौजूदा टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में शानदार गेंदबाजी से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है।
अब बल्लेबाजी में भी चमके जेराल्ड कोएत्जे
सिर्फ गेंदबाजी ही नहीं, बल्कि अब जेराल्ड कोएत्जे एक अच्छे ऑलराउंडर बनने की दहलीज पर पहुंच गए हैं। हाल में उन्होंने भारत के खिलाफ निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए शानदार बैटिंग की जिससे ये साफ है कि उन्होंने अपनी बल्लेबाजी पर भी काम किया है। कार्तिक के मुताबिक वो सोच-विचार करके खेलने वाले शानदार खिलाड़ी बन गए हैं।
मुंबई इंडियंस ने किया रिलीज
जेराल्ड कोएत्जे इससे पहले मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे। उन्होंने आईपीएल 2024 ऑक्शन में मुंबई ने 5 करोड़ रुपये में खरीदा था। पिछले सीजन में कोएत्जे ने मुंबई के लिए 10 मैचों में 13 विकेट भी चटकाए लेकिन मुंबई इंडियंस ने उनको खुद से अलग कर दिया है और अब वो नीलामी में बिकेंगे।
क्या सच में पाकिस्तान से आता है भारत में नमक?
Nov 14, 2024
ऐश्वर्या संग तलाक की अफवाहों के बीच ये क्या बोल गए अभिषेक बच्चन, कहा-मैं फंस गया हूं!
मिलिए IAS अधिकारी रितिका जिंदल से, जानें यूपीएससी क्रैक करने के लिए कब से शुरू कर दी थी पढ़ाई
बिजली विभाग में कैसे बनते हैं JE, जानें कितनी होती है सैलरी
Singham Again से पहले ये बिग बजट मूवीज भी निकलीं 'पानी कम चाय', नहीं वसूल पायीं लागत
IPL 2025 आकाश चोपड़ा की भविष्यवाणी, सबसे मंहगा बिकेगा ये गेंदबाज
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited