IPL नीलामी पर दिनेश कार्तिक की भविष्यवाणी, ये खिलाड़ी बहुत बड़ी रकम हासिल करेगा

Most Expensive Player In IPL 2025 Auction Prediction: आईपीएल 2025 के लिए होने वाली खिलाड़ियों की नीलामी जैसे-जैसे करीब आ रही है, वैसे-वैसे फैंस और खिलाड़ियों की धड़कनें बढ़ती जा रही हैं। इस बार मेगा नीलामी है जहां अधिकतर खिलाड़ी बिकने के लिए उपलब्ध होंगे, ऐसे में कौन सा खिलाड़ी इस बार सबसे महंगा बिकेगा इस चीज पर सबकी नजरें टिकी रहेंगी। फिलहाल, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बैटिंग कोच व पूर्व क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने अभी से भविष्यवाणी कर दी है कि कौन सा खिलाड़ी इस बार आईपीएल मेगा ऑक्शन में सबसे महंगा खिलाड़ी साबित होगा।

01 / 07
Share

इंडियन प्रीमियर लीग की बड़ी नीलामी

टी20 क्रिकेट की सबसे महंगी लीग आईपीएल की सबसे बड़ी नीलामी कुछ ही दिन दूर है। टीमों ने जिन चुनिंदा खिलाड़ियों को रिटेन करना था, वो कर लिया गया है। बाकी खिलाड़ी रिलीज हो चुके हैं। अब नीलामी में बिकने के लिए मौजूद रहने वाले खिलाड़ियों में कौन सबसे महंगा बिकेगा इस पर दिनेश कार्तिक ने भविष्यवाणी की है। आप भी यहां जानिए उन्होंने किसका नाम लिया।

02 / 07
Share

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन

आईपीएल के 18वें सीजन के लिए खिलाड़ियों का ऑक्शन होने वाला है और इस बार मेगा नीलामी होने की वजह से सभी फैंस में ज्यादा उत्सुकता है। कुछ रिटेन खिलाड़ियों को छोड़ दें तो सभी टीमें पूरी तरह नए सिरे से तैयार होती नजर आएंगी।

03 / 07
Share

कौन बिकेगा सबसे महंगा

पिछली बार की नीलामी में दो विदेशी खिलाड़ियों, ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क (24.75 करोड़) और पैट कमिंस (20.50 करोड़) ने सभी रिकॉर्ड तोड़ डाले थे। अब सभी के मन में सवाल है कि इस बार सबसे महंगा कौन सा खिलाड़ी बिकेगा।

04 / 07
Share

दिनेश कार्तिक की भविष्यवाणी

खिलाड़ी से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाजी कोच बने दिनेश कार्तिक इस बार नई भूमिका में नजर आने वाले हैं। वो अपने एक्सपर्ट कमेंट्स के लिए मशहूर रहे हैं। अब उन्होंने दावा किया है कि कौन सा विदेशी खिलाड़ी इस बार नीलामी में बहुत बड़ी रकम हासिल करने वाला है।

05 / 07
Share

कार्तिक ने लिया इस खिलाड़ी का नाम

दिनेश कार्तिक के मुताबिक दक्षिण अफ्रीका के जेराल्ड कोएत्जे इस बार आईपीएल 2025 की नीलामी में बहुत बड़ी रकम हासिल करने वाले हैं। तेज गेंदबाज कोएत्जे ने भारत के खिलाफ मौजूदा टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में शानदार गेंदबाजी से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है।

06 / 07
Share

अब बल्लेबाजी में भी चमके जेराल्ड कोएत्जे

सिर्फ गेंदबाजी ही नहीं, बल्कि अब जेराल्ड कोएत्जे एक अच्छे ऑलराउंडर बनने की दहलीज पर पहुंच गए हैं। हाल में उन्होंने भारत के खिलाफ निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए शानदार बैटिंग की जिससे ये साफ है कि उन्होंने अपनी बल्लेबाजी पर भी काम किया है। कार्तिक के मुताबिक वो सोच-विचार करके खेलने वाले शानदार खिलाड़ी बन गए हैं।

07 / 07
Share

मुंबई इंडियंस ने किया रिलीज

जेराल्ड कोएत्जे इससे पहले मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे। उन्होंने आईपीएल 2024 ऑक्शन में मुंबई ने 5 करोड़ रुपये में खरीदा था। पिछले सीजन में कोएत्जे ने मुंबई के लिए 10 मैचों में 13 विकेट भी चटकाए लेकिन मुंबई इंडियंस ने उनको खुद से अलग कर दिया है और अब वो नीलामी में बिकेंगे।