IPL में सबसे ज्यादा शून्य पर आउट होने बैटर, बड़े-बड़े स्टार शामिल

​Most Duck In IPL: आईपीएल में सबसे ज्यादा शून्य पर आउट होने वालों में स्टार खिलाड़ियों का दबदबा है। इस सूची में विराट, मैक्सवेल और रोहित शर्मा जैसे बड़े नाम हैं। आइए जानते हैं कि इस शर्मनाक रिकॉर्ड में कौन टॉप पर विराजमान है।

01 / 06
Share

शून्य के सरताज कार्तिक

आईपीएल में शून्य के सरताज की बात करें तो आरसीबी का विकेटकीपर दिनेश कार्तिक पहले नंबर पर हैं। आईपीएल से संन्यास ले चुके कार्तिक 18 बार शून्य पर आउट हुए हैं और वह इस सूची में टॉप पर हैं।

02 / 06
Share

ग्लैन मैक्सवेल

इस सूची में दूसरे नंबर पर भी आरसीबी का ही खिलाड़ी है। विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल आईपीएल इतिहास में 18 बार शून्य पर आउट हो चुके हैं।

03 / 06
Share

रोहित शर्मा

इस सूची में तीसरे नंबर पर आईपीएल के सबसे सफल कप्तान का नाम है। मुंबई इंडियंस को 5 बार आईपीएल ट्रॉफी जीत चुके रोहित शर्मा 257 मैच में 17 बार शून्य पर आउट हो चुके हैं।

04 / 06
Share

सुनील नरेन

केकेआर की जान और हर बार केकेआर को ैचैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले सुनील नरेन चौथे नंबर पर हैं। नरेन 176 मैच में 16 बार शून्य पर आउट हुए हैं।

05 / 06
Share

पियूष चावला

5वें नंबर पर मुंबई इंडियंस के स्पिन गेंदबाज पियूष चावला हैं। पियूष अपने आईपीएल करियर में 16 बार शून्य पर आउट हुए हैं।

06 / 06
Share

राशिद खान

इस सूची में टी20 के स्टार गेंदबाज राशिद खान का नाम शामिल है। वह 121 मैच में 15 बार शून्य पर आउट हुए हैं।