दलीप ट्रॉफी 2024 को फ्री में कब और कैसे देखें लाइव, जानें डिटेल्स
Duleep Trophy 2024: भारतीय डोमेस्टिक सीजन की एक बार फिर से धमाकेदार शुरुआत होने वाली है। बीसीसीआई ने रणजी ट्रॉफी से पहले दलीप ट्रॉफी में फैंस का उत्साह बढ़ाने की पूरी तैयारी कर ली है। इस बार टूर्नामेंट अलग फॉर्मेंट में होने वाला है और कई स्टार खिलाड़ी भाग लेने वाले हैं। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि इस टूर्नामेंट को भारत में कब और कैसे लाइव देखा जा सकता है।
5 सितंबर से शुरू होगा टूर्नामेंट
दलीप ट्रॉफी 2024 की शुरुआत 5 सितंबर 2024 से होने वाली है। ये टूर्नामेंट 22 सितंबर तक चलते वाला है। इस दौरान 4 टीमों के बीच कुल 6 मैच होने वाले हैं। सभी मैच केवल 4 दिन को होने वाले हैं जिसमें जीत पर दो अंक तो ड्रॉ होने पर एक-एक अंक मिलेगा।
ऐसा रहेगा फॉर्मेंट
दलीप ट्रॉफी 2024 का फॉर्मेंट एक दम सरल है। इसमें चार टीमें भाग ले रही है जिन्हें टीम ए,बी,सी और डी नाम दिया गया है। इसमें हर टीम एक दूसरे के खिलाफ एक-एक मैच खेलेगी और अंत में जिसके अंक ज्यादा होंगे वो टीम विजेता घोषित कर दी जाएगी।
कई बड़े खिलाड़ी लेंगे भाग
दलीप ट्रॉफी 2024 में शुभमन गिल, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल समेत कई बड़े खिलाड़ी भाग लेने वाले हैं। इन सभी का लक्ष्य इस टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया में वापसी करना होगा।
ये खिलाड़ी करेंगे कप्तानी
दलीप ट्रॉफी में चारों टीमों के अलग-अलग कप्तान बनाए गए हैं। इसमें टीम ए की कप्तानी शुभमन गिल के पास है। टीम बी की कमान अभिमन्यु इस्वरन संभाल रहे हैं। टीम सी की कप्तानी रुतुराज गायकवाड़ के पास है वहीं टीम डी की कमान श्रेयस अय्यर संभाल रहे हैं।
दलीप ट्रॉफी को फ्री में ऐसे देखें लाइव
दलीप ट्रॉफी 2024 का टीवी पर सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स 18 चैनल पर किया जाएगा। वहीं इस टूर्नामेंट को भारत में जियो सिनेमा पर फ्री में देखा जा सकता है।
<strong>TRP Week 49 Report: </strong>अपनी ही अकड़ में जमीन की धूल बनी 'अनुपमा', 'उड़ने की आशा' और YRKKH ने काटा गदर
दिल्ली मेट्रो बनाएगी एक ऐसी लाइन, जिस पर हर स्टेशन होगा VIP
जंक फूड खाने के बाद खुद को कैसी सजा देते थे सिद्धार्थ शुक्ला, बॉडी बनाने के लिए ऐसा था डाइट प्लान
36 लाख की नौकरी छोड़ चुनी UPSC की राह, तीन बार फेल होकर चौथी बार में बने IPS
बॉलीवुड पर छाया कश्मीर की वादियों का ये चलन, पर्दे की सीता से लेकर खुशी कपूर तक ने सेट किया ट्रेंड
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited