चेन्नई सुपर किंग्स के 5 सफल गेंदबाज, टॉप पर विदेशी
Most Successful Bowler CSK: चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 बार आईपीएल ट्रॉफी जीती है। जाहिर है बिना गेंदबाजों के यह संभव नहीं हो पाता। आइए चेन्नई के 5 सबसे सफल गेंदबाजों के बारे में जानते हैं।
CSK के सबसे सफल गेंदबाज
चेन्नई सुपर किंग्स के सबसे सफल गेंदबाज की बात करें तो ड्वेन ब्रावो टॉप पर हैं। आईपीएल से संन्यास ले चुके ब्रावो के नाम 130 मैच में सर्वाधिक 154 विकेट हैं। एक बार उन्होंने फोर-फर भी लिया है।
रवींद्र जडेजा
इस सूची में दूसरे नंबर पर रवींद्र जडेजा हैं। उन्होंने चेन्नई के लिए 186 मैच में 142 विकेट चटकाए हैं जिसमें 3 बार फोर-फर और एक बार फाइफर है। इस बार उनके निशाने पर ब्रावो का रिकॉर्ड होगा।
रविचंद्रन अश्विन
रविचंद्रन अश्विन इस बार फिर सीएसके के लिए खेलते नजर आएंगे। इस सूची में तीसरे नंबर पर अश्विन ही हैं जिनके नाम 121 मैच में 120 विकेट है।
एल्बी मॉर्कल
इस सूची में तीसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर एल्बी मॉर्कल का नाम है जिन्होंने इस टीम के लिए 92 मैच में 91 विकेट चटकाए हैं। एक फोर-फर भी उनके नाम है।
दीपक चाहर
सूची में 5वें नंबर पर दीपक चाहर हैं। चाहर ने इस टीम के लिए 76 मैच में 76 विकेट चटकाए हैं। इस बार वह नई टीम पंजाब किंग्स की ओर से खेलते नजर आएंगे।
UP में कानपुर-आगरा सहित तीन नए एक्सप्रेसवे बनेंगे, फर्राटा भरने के लिए रहें तैयार
Puzzle Test: भालू वाली तस्वीर में छिपा है एक अनोखा भालू, शिकारी नजर वाला ही खोज पाएगा
गुजरात में अंतरराष्ट्रीय पुष्प प्रदर्शनी का भव्य आयोजन, PM मोदी ने शेयर की तस्वीरें
पुरुषों में क्यों बढ़ रहा गंजापन, बढ़ती उम्र के साथ मर्दों में गंजेपन के ये 5 बड़े कारण, चौथा कारण कर देगा हैरान
IPL 2025 में 5 क्रिकेटर साबित होने वाले हैं छुपे रुस्तम, सबको चौंकाएंगे ये खिलाड़ी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited