चेन्नई सुपर किंग्स के 5 सफल गेंदबाज, टॉप पर विदेशी

Most Successful Bowler CSK: चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 बार आईपीएल ट्रॉफी जीती है। जाहिर है बिना गेंदबाजों के यह संभव नहीं हो पाता। आइए चेन्नई के 5 सबसे सफल गेंदबाजों के बारे में जानते हैं।

01 / 05
Share

CSK के सबसे सफल गेंदबाज

चेन्नई सुपर किंग्स के सबसे सफल गेंदबाज की बात करें तो ड्वेन ब्रावो टॉप पर हैं। आईपीएल से संन्यास ले चुके ब्रावो के नाम 130 मैच में सर्वाधिक 154 विकेट हैं। एक बार उन्होंने फोर-फर भी लिया है।

02 / 05
Share

रवींद्र जडेजा

इस सूची में दूसरे नंबर पर रवींद्र जडेजा हैं। उन्होंने चेन्नई के लिए 186 मैच में 142 विकेट चटकाए हैं जिसमें 3 बार फोर-फर और एक बार फाइफर है। इस बार उनके निशाने पर ब्रावो का रिकॉर्ड होगा।

03 / 05
Share

रविचंद्रन अश्विन

रविचंद्रन अश्विन इस बार फिर सीएसके के लिए खेलते नजर आएंगे। इस सूची में तीसरे नंबर पर अश्विन ही हैं जिनके नाम 121 मैच में 120 विकेट है।

04 / 05
Share

एल्बी मॉर्कल

इस सूची में तीसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर एल्बी मॉर्कल का नाम है जिन्होंने इस टीम के लिए 92 मैच में 91 विकेट चटकाए हैं। एक फोर-फर भी उनके नाम है।

05 / 05
Share

दीपक चाहर

सूची में 5वें नंबर पर दीपक चाहर हैं। चाहर ने इस टीम के लिए 76 मैच में 76 विकेट चटकाए हैं। इस बार वह नई टीम पंजाब किंग्स की ओर से खेलते नजर आएंगे।