IPL इतिहास के टॉप-5 ऑलराउंडर, टॉप पर है CSK का प्लेयर
आईपीएल के 17 सीजन हो चुके हैं। 17 साल के आईपीएल इतिहास में 5 सबसे बड़े ऑलराउंडर की बात करें तो सीएसके के खिलाड़ियों का जलवा रहा है। 5 में से 3 ऑलराउंडर का कनेक्शन धोनी की टीम से रहा है। आइए आईपीएल इतिहास के टॉप-5 ऑलराउंडर पर नजर डालते हैं।
टॉप पर ड्वेन ब्रावो
आईपीएल इतिहास के सबसे बड़े ऑलराउंडर की बात करें तो टॉप पर ड्वेन ब्रावो का नाम आता है। ब्रावो के नाम 161 मैच में 1560 रन और 181 विकेट हैं। वह आईपीएल से संन्यास ले चुके हैं।
जैक कैलिस
इस सूची में दूसरे नंबर पर जैक कैलिस हैं। उन्होंने 98 आईपीएल मैच में 2427 रन बनाए हैं। कैलिस के नाम 65 विकेट भी हैं।
शेन वॉटसन
शेन वॉटसन तीसरे नंबर पर हैं। उनके नाम 145 आईपीएल मैच में 3,874 रन है। उन्होंने 92 विकेट भी चटकाए हैं।
रवींद्र जडेजा
रवींद्र जडेजा चौथे नंबर पर हैं। उनके नाम 240 मैच में 2,959 रन हैं। उन्होंने 160 विकेट भी चटकाए हैं।
यूसुफ पठान
यूसुफ पठान 5वें नंबर पर हैं। 174 आईपीएल मैच में उनके नाम 3,204 रन हैं। पठान के नाम 42 विकेट हैं।
दुनिया की वो अनोखी जगहें जहां ग्रैविटी नहीं करती काम
Nov 23, 2024
खाक हुई 1978 Porsche 911 Safari, रैली में गई थी 5 करोड़ की विंटेज कार
IPL ऑक्शन में इन पांच खिलाड़ियों पर हुई है पैसों की बरसात, जानिए कौन है टॉप पर
घर में ही शॉपिंग मॉल खोले बैठे हैं ये सितारे.. जूते-कपड़े रखने के लिए है चार कमरे बराबर जगह, Walking Wardrobe देख फटी रह जाएंगी आंखें
इरफान ने पत्नी के मूड से की पर्थ पिच की तुलना, जानें क्या है मामला
Numerology: इस मूलांक वालों से कभी नहीं लें पंगा, इनकी कही हर बात हो जाती है सच!
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited