IPL इतिहास के टॉप-5 ऑलराउंडर, टॉप पर है CSK का प्लेयर
आईपीएल के 17 सीजन हो चुके हैं। 17 साल के आईपीएल इतिहास में 5 सबसे बड़े ऑलराउंडर की बात करें तो सीएसके के खिलाड़ियों का जलवा रहा है। 5 में से 3 ऑलराउंडर का कनेक्शन धोनी की टीम से रहा है। आइए आईपीएल इतिहास के टॉप-5 ऑलराउंडर पर नजर डालते हैं।
टॉप पर ड्वेन ब्रावो
आईपीएल इतिहास के सबसे बड़े ऑलराउंडर की बात करें तो टॉप पर ड्वेन ब्रावो का नाम आता है। ब्रावो के नाम 161 मैच में 1560 रन और 181 विकेट हैं। वह आईपीएल से संन्यास ले चुके हैं।
जैक कैलिस
इस सूची में दूसरे नंबर पर जैक कैलिस हैं। उन्होंने 98 आईपीएल मैच में 2427 रन बनाए हैं। कैलिस के नाम 65 विकेट भी हैं।
शेन वॉटसन
शेन वॉटसन तीसरे नंबर पर हैं। उनके नाम 145 आईपीएल मैच में 3,874 रन है। उन्होंने 92 विकेट भी चटकाए हैं।
रवींद्र जडेजा
रवींद्र जडेजा चौथे नंबर पर हैं। उनके नाम 240 मैच में 2,959 रन हैं। उन्होंने 160 विकेट भी चटकाए हैं।
यूसुफ पठान
यूसुफ पठान 5वें नंबर पर हैं। 174 आईपीएल मैच में उनके नाम 3,204 रन हैं। पठान के नाम 42 विकेट हैं।
कम जगह में कैसे उगाएं ये लाल मिर्च? जानें आसान तरीका
Jan 18, 2025
Astro Tips for Exams: बोर्ड एग्जाम में मिलेंगे बढ़िया मार्क्स, लगेगा पढ़ाई में मन, देखिए परीक्षा के ज्योतिषीय उपाय
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम इंडिया स्क्वॉड की 5 बड़ी बातें
चैम्पियंस ट्रॉफी में ऐसी होगी टीम इंडिया की मजबूत प्लेइंग-11
ब्यूटी विद ब्रेन हैं IFS ऐश्वर्या, मॉडलिंग छोड़ पहले प्रयास में UPSC पर साधा निशाना
डायबिटीज के मरीज जरूर पिएं ये 5 तरह की हर्बल चाय, ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए नहीं पड़ेगी किसी दवा की जरूरत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited