क्या अब IPL में नहीं दिखेंगे इस देश के खिलाड़ी, लगने जा रहा है बैन
ECB Ban on Overseas Franchise League: आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने 18वें सीजन के मेगा ऑक्शन से पहले नियमों का ऐलान कर दिया है। गवर्निंग काउंसिल ने विदेशी खिलाड़ियों के लिए नियम कड़ कर दिए हैं। नीलामी में रजिस्ट्रेशन कराए बगैर अब खिलाड़ी किसी टीम के लिए नहीं खेल सकते हैं और नीलाम होने के बाद सीजन की शुरुआत से ठीक पहले लीग से नाम वापस लेने पर उनके अगले दो सीजन खेलने और नीलामी में शिरकत करने पर पाबंदी लगाने का प्रावधान किया है। ऐसे में उन देशों विदेशी खिलाड़ियों के बीच हलचल मच गई है जो अक्सर ऐसा करते हैं। ऐसे में इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड भी एक कड़ा कदम उठाने जा रहा है जिससे कि विदेशी फ्रेंचाइजी लीग्स में उनके देश के खिलाड़ी खेलते नजर नहीं आएंगे।
विदेशी फ्रेंचाइजी लीग में खेलने पर प्रतिबंध
ईसीबी अपने देश के खिलाड़ियों के विदेशी फ्रेंचाइजी लीग में खेलने पर प्रतिबंध लगाने जा रहा है। इस मसले पर बोर्ड के अंदर मंत्रणा चल रही है लेकिन फैसले का आधिकारिक तौर पर ऐलान नहीं किया गया है।
घरेलू क्रिकेट को बचाना चाहता है ईसीबी
ईसीबी अपने स्टार खिलाड़ियों के विदेशी लीग्स में खेलने पर प्रतिबंध घरेलू क्रिकेट को बचाए रखने के उद्देश्य से लगाने जा रहा है। खिलाड़ी साल भर काउंटी टीमों की सुविधाओं का उपयोग करते हैं और अंत में टी20 लीग्स में खेलने के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने से इनकार कर देते हैं जो ईसीबी को नागवार गुजर रहा है।
पीएसएल से घरेलू क्रिकेट कार्यक्रम हो रहा है क्लैश
ईसीबी की गवर्निंग बॉडी को खिलाड़ियों के अगले इंग्लिश सीजन की शुरुआत में ही पलायन का डर है। 7 अप्रैल से 20 मई तक पीएसएल का आयोजन होना है। लीग की तारीखें इंग्लैंड के घरेलू क्रिकेट कार्यक्रम से क्लैश हो रही हैं। ऐसे में उसे डर है कि खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट से ज्यादा विदेशी लीग्स को वरीयता देंगे। ईसीबी घरेलू क्रिकेट को बचाए रखने के तरीके तलाश रहा है।
आईपीएल में खेलने की होगी छूट?
इंग्लैंड के खिलाड़ियों को केवल आईपीएल में खेलने की छूट देगी। हालांकि जिन खिलाड़ियों के काउंटी टीमों के साथ अनुबंध हैं उन्हें संबंधित टीमों के साथ-साथ बोर्ड से भी आईपीएल में खेलने के लिए एनओसी लेनी होगी। क्योंकि आईपीएल के दौरान इंग्लैंड का घरेलू क्रिकेट अपने पूरे उफान पर होगा।
ईसीबी के लिए विदेशी लीग्स बनीं गले की हड्डी
पिछले साल पीएसएल में 16 इंग्लिश खिलाड़ी खेले थे। इसके अलावा इस साल मेजर लीग क्रिकेट, ग्लोबल टी20 कनाडा , कैरेबियन प्रीमियर लीग और जिंबाब्वे अफ्रीका टी20 लीग इन सभी की तारीखें इंग्लिश समर से क्लैश हुईं। ऐसे में विदेशी लीग्स ईसीबी के लिए गले की हड्डी बनती जा रही हैं।
दिमाग का दही जम गया मगर कोई इस पहेली को हल नहीं कर पाया, क्या आपमें है दम?
मध्य प्रदेश से डायरेक्ट विदेश के लिए मिलेंगी फ्लाइट, बनने वाले हैं नए एयरपोर्ट; यात्रियों की होगी चांदी
सूती साड़ी बांधकर लौकी-टिंडे खरीदते दिखीं हिना खान, नो मेकअप लुक में भी कयामत ढा रही एक्ट्रेस
TATA की इस SUV ने खींचे एक साथ 3 ट्रक, वजन 42,000 Kg
बाबा रामदेव ने देसी टार्जन को बताया पेट कम करने का नायाब तरीका, आप भी सीखें तेजी से बैली फैट छांटने का तरीका
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited