दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर ने रचा इतिहास

Ellyse Perry Record: दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेट खिलाड़ी एलिस पैरी ने रविवार को भारत के खिलाफ सीरीज के दूसरे वनडे में 75 गेंद में 105 रन की आतिशी पारी खेली। जॉर्जिया वॉल और एलिस पैरी की शतकीय पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 371 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। पैरी ने अपनी आतिशी शतकीय पारी के दौरान एक ऐसी उपलब्धि हासिल कर ली जो उनसे पहले अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट में और कोई खिलाड़ी हासिल नहीं कर सकी।

72 गेंद में जड़ा शतक
01 / 05

72 गेंद में जड़ा शतक

एलिस पैरी ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 72 गेंद में अपना शतक पूरा किया। अपनी 105 रन की आतिशी शतकीय पारी के दौरान पैरी ने 7 चौके और 6 छक्क जड़े। ये उनके वनडे करियर का तीसरा और भारत के खिलाफ किसी भी खिलाड़ी का बनाया सबसे तेज शतक है।

वनडे में ऑस्ट्रेलिया की चौथी चार हजारी
02 / 05

वनडे में ऑस्ट्रेलिया की चौथी चार हजारी

एलिसा पैरी वनडे क्रिकेट में चार हजार रन पूरे करने वाली ऑस्ट्रेलिया की चौथी महिला क्रिकेटर बनीं। उन्होंने करियर के 149 मैच की 122 रन की पारी में 50.80 के औसत से 4,064 रन पूरे किए।

इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे किए 7 हजार रन
03 / 05

इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे किए 7 हजार रन

एलिसा पैरी ने अपनी शतकीय पारी के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 7 हजार रन भी पूरे कर लिए। पैरी के नाम टेस्ट में 928, वनडे में 4064 और टी20में 2088 रन सहित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 7,080 रन बनाए हैं।

गेंदबाजी में चटकाए हैं इतने विकेट
04 / 05

गेंदबाजी में चटकाए हैं इतने विकेट

गेंदबाजी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एलिसा पैरी ने कुल 330 विकेट अपने नाम किए हैं। वनडे में पैरी ने 165, टी20 में 126 और टेस्ट में 39 विकेट अपने नाम किए हैं।

डबल धमाल करने वाली पहली प्लेयर
05 / 05

डबल धमाल करने वाली पहली प्लेयर

एलिस पैरी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 300 से ज्यादा विकेट और 7 हजार से ज्यादा रन बनाने वाली पहली क्रिकेटर बन गई हैं। उनसे पहले और कोई महिला खिलाड़ी ये डबल धमाल नहीं कर सका।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited