ENG vs SL: श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में ऐसी हो सकती है इंग्लैंड की प्लेइंग-11

Englands Strong Playing 11 For 1st Test vs SL: इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। सीरीज का पहला मुकाबला 21 अगस्त से खेला जाएगा। इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम बेन स्टोक्स और जैक क्रॉली के बिना उतरेगी, क्योंकि वे चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह टीम में जॉर्डन कॉक्स और डैन लॉरेंस को शामिल किया गया है। आइए जानते हैं कि श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में में कैसी हो सकती है इंग्लैंड की प्लेइंग-11।

पहला मुकाबला 21 अगस्त से
01 / 05

पहला मुकाबला 21 अगस्त से

इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का पहला टेस्ट मुकाबला 21 अगस्त से शुरू होगा, जो 25 अगस्त तक चलेगा।

दो अगल वेन्यू पर होंगे मैच
02 / 05

दो अगल वेन्यू पर होंगे मैच

इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट मुकाबला मैनचेस्ट में खेला जाएगा, जबकि दूसरा मुकाबला लॉर्ड्स में खेला जाएगा।

आंकड़ों में किसका पलड़ा भारी
03 / 05

आंकड़ों में किसका पलड़ा भारी

इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच अभी तक 36 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इंग्लैंड का पलड़ा काफी मजबूत है। इंग्लैंड को 17 मैचों में जीत मिली है, जबकि 8 मैचों में श्रीलंका को जीत मिली है। दोनों टीमों के बीच 11 मैचों के परिणाम ड्रॉ रहे हैं।

चोटिल होने के कारण स्टोक्स बाहर
04 / 05

चोटिल होने के कारण स्टोक्स बाहर

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आगाज से पहले इंग्लैंड की टीम को बड़ा झटका लगा था। बेन स्टोक्स चोटिल होने के कारण सीरीज से बाहर हो गए।

इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग-11
05 / 05

इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग-11

श्रीलंका के खिलाफ ओली पोप कप्तानी करेंगे। टीम में डैन लॉरेंस, बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रुक, जॉर्डन कॉक्स, जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, मार्क वुड, शोएब बशीर को शामिल किया जा सकता है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited